जैतापुर शिवडोले में मोबाईल चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार; 06 मोबाइल जप्त

खरगोन। जैतापुर शिवडोला चल समारोह मे 11 अगस्त को खरगोन सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुए थे । चल समारोह के दौरान कुछ श्रद्धालुओ के मोबाईल चोरी होने की घटना हुई थी । जिसमे से एक फरियादी विजय सीटोले ने चौकी पर रिपोर्ट किया की मेरे बेटे का 57,000/- रूपये में एप्पल कंपनी का आईफोन 14 जो कि जैतापुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के शिव डोला चल समारोह में किसी अज्ञात व्यक्ति ने भीड का फायदा उठाकर मेरे बेटे के जेब से उक्त आईफोन मोबाईल को चूरा लिया । उक्त रिपोर्ट पर से अपराध धारा 303 (2) भान्यासं के तहत पंजीबद्ध किया गया था ।शिवडोला चल समारोह मे मोबाईल चुराने वाले की पतारसी हेतु कई जगहों के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये व मुखबिरों को जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया । जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई की सनावाद रोड निमाड शो रूम के सामने स्थित भीलट बाबा मंदिर भंडारे मे एक लड़का कई सारे महंगे मोबाईल फोन लेकर कम कीमत पर बेचने के लिए घूम रहा है । उक्त सूचना के आधार निमाड शो रूम के पास से मुखबिर के बताए हुलिये के लड़के को पकडा व तलाशी लेने पर कुल 06 महंगे कंपनी के मोबाईल फोन मिले जिनके संबंध मे पूछने पर अपने होना बताया । मनोवैज्ञानिक तरीके व सख्ती से पूछने पर जैतापूर शिवडोला चल समारोह मे भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के मोबाईल चुराना बताया। इसके अलावा भीलट बाबा मंदिर भंडारे मे भी भीड़ होने से वहा भी मोबाईल चुराने की नियत से आया था । कोई खरीददार मिलने पर चुराए हुए महंगे मोबाईल फोन काम कीमत पर बेचकर पैसे काम लेता । 

पुलिस कार्यवाही

चौकी जेतापूर थाना मेनगाव द्वारा आरोपी से उक्त 06 मोबाईल फोन जप्त कर अपराध धारा 303(2), 317(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम

गणेश उर्फ ऋतिक पिता दिनेश राठोर उम्र 20 साल निवासी राम मंदिर के पास कहार मोहल्ला पालसूद जिला बड़वानी  

जप्त मशरुका

1. 01 एप्पल कंपनी के आई फोन 

2. 01 oppo कॉम्पनी का मोबाईल फोन 

3. 01 मोटोरोला कॉम्पनी का मोबाईल फोन 

4. 02 रियल मी कॉम्पनी के मोबाईल फोन 

5. 01 रेडमी कॉम्पनी का मोबाईल फोन 

कुल जप्त मशरुका कीमती करीबन 1 लाख 50,000 हजार रुपये का

आपराधिक रिकार्ड

क्र0 जिला थाना अपराध क्रमांक धारा

1 बडवानी पलसूद 283/21 379 भादवि

2 बडवानी पलसूद 297/23 379 भादवि

3 खरगोन गोगांवा 423/23 379 भादवि

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहित लखारे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मेनगाव कैलाश चौहान, चौकी जैतापुर प्रभारी सुदर्शन कुमार, चौकी सेगाव प्रभारी भोजराज परमार, सउनि अनिल तिवारी, सउनि रेखा भरलाय, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर मोहन मेडा, प्रआर लोकेश वासकले, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक अमित, आरक्षक विजय, महिला आरक्षक सोनू सिंह सहित जिला सायबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments