खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में शार्ट सर्किट: एसडीएम ने किया मौके का निरीक्षण
अधिकारियों के साथ की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच
खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम भास्कर गाचले ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय खरगोन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बरसात के चलते अस्पताल में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रीक ऑडिट माह मई-2024 में करा लिया गया है। फायर सेफ्टी का कार्य वरिष्ठ कार्यालय द्वारा निविदा के माध्यम से 15 जून 2024 से प्रगतिरत है और इलेक्ट्रीक ऑडिट में पाई गई कमियों को भी पूर्ण करने का कार्य प्रगतिरत है। जिला अस्पताल भवन में वाटर सिपेज के लिये भी पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा मुल्यांकन कर स्टीमेट भेज दिया गया है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रीकल इंजीनियर की टीम तथा संभागीय कार्यालय के इलेक्ट्रीकल इंजीनियर दारासिंह वास्कले ने फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रीक उपकरणों की जांच की।
Comments
Post a Comment