निमाड़ के जगन्नाथ यात्रा के निमंत्रण हेतु; धर्म ध्वजा के साथ अनुरोध अक्षत रथ बिदा
मां कुंदा के तट से निशुल्क बस सुविधा संचालित होगी
खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन के सनातन धर्मावलंबीयो को मां अहिल्या की पावन नगरी महेश्वर में 7 जुलाई रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर निकलने वाली निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी की यात्रा में निमंत्रण हेतु सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में अनुरोध अक्षत रथ को शुभवाणी केंद्र बरखा टावर बिस्टान रोड़ से नगर भ्रमण हेतु धर्म ध्वजा के रोहण के साथ बिदा किया।
जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़े हरीश गोस्वामी ने बताया कि निमाड़ के जगन्नाथ जी की यात्रा हेतु श्रद्धालुओं को खरगोन से महेश्वर लेजाने लाने हेतु प्रति वर्षा नुसार इस वर्ष भी मानसी ट्रेवल्स, रघुवंश ट्रेवल्स और गौर ट्रेवल्स द्वारा निशुल्क बस सुविधा दी जा रही है यह निशुल्क बसे मां कुंदा के तट, तवड़ी चौक और मां गायत्री मंदिर तिराहे से प्रातः 8 बजे से संचालित की जावेगी।
जगन्नाथ रथ यात्रा के निमंत्रण हेतु अनुरोध अक्षत रथ की बिदाई के शुभ अवसर पर सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल, शिव डोला समिति के अध्यक्ष लिंबू भंडारी, विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी,सुप्रसिद्ध समाज सेवी शांतिलाल संचेती, प्रवीण सराफ,आशीष गुजराती, अमित मोर्य ,शेखर जायसवाल, मनोहर भावसार आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment