सावन का पहले सोमवार हर हर महादेव से गूंजे शिवालय; भगवान के सामने शिश नवाकर की शहर में सुख, शांति व समृद्धि की कामना
खरगोन में बारिश के बीच रेनकोट और छाता लेकर पहुंचे श्रद्धालु
![]() |
(भगवान श्री सिद्धनाथ जी का पूजन-अर्चन करते श्रद्धालु) |
खरगोन। रविवार-सोमवार की दरमियानी से कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला सोमवार करीब 10 बजे तक जारी रहा। इसी के बीच श्रद्धालु श्रावण मास के प्रथम सोमवार (पहले दिन) बारिश को दरकिनार करते हुए रेनकोट व छाता लेकर शिवालयों में पहुंचे। वहीं भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भी प्रातःकाल से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हुआ। प्रातः 4 बजे श्री सिद्धनाथ मंदिर खुला और श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ जी का पंचामृत से अभिषेक किया। वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने दूध व जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और भगवान श्री सिद्धनाथ के सामने शिश नवाकर शहर में अच्छी बारिश, सुख, शांति और समृद्धि की। सार्वजनिक श्रावण मास शिवड़ोला समिति के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि प्रातःकाल से दोपहर तक भगवान श्री सिद्धनाथ को करीब 1 हजार लीटर पानी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया। श्रावण मास का प्रथम सोमवार होने से विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया।
गुरु पूर्णिमा से नित्य आरती हुई प्रारंभ
रविवार गुरु पूर्णिमा से भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की नित्य आरती रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुई, जो लगातार भादव बदी पड़वा तक चलेगी। वही 21 अगस्त भादव बदी दूज पर भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का 56वां शिवडोला निकलेगा। गुरु पूर्णिमा के दिन शाम 7 बजे यजमान मंदिर पहुंचे। यहां आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ, माता पार्वती, भगवान श्री गणेश, कार्तिक व भगवान सूर्यनारायण, लक्ष्मीनारायण, काल भैरव व भगवान दत्तात्रेय का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कराया गया। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे आरती प्रारंभ हुई।
इन मंदिरों में भी चला पूजन-अर्चन का दौर
श्रावण मास के प्रथम सोमवार सराफा बाजार स्थित श्री नीलकंठ मंदिर, कसरावद रोड़ स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर मंदिर, बाकी माता पथ स्थित श्री महाबलेश्वर मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित काला देवल व महाकाल मंदिर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर, जैतापुर स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, गांधी नगर स्थित श्री महामृत्युंजय मंदिर, डीआरपी लाईन स्थित श्री नीलकंठ मंदिर, कृषि उपज मंडी स्थित श्री आशुतोष महादेव मंदिर, ब्राह्मणपुरी स्थित श्री ज्येश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया गया
Comments
Post a Comment