८४ शिव दर्शन यात्रा समिति की दुसरी बैठक संपन्न
सभी समाज अध्यक्षों को दिया जाएगा यात्रा का आमंत्रण
खरगोन। शहर में प्रेरणास्रोत पंडित जगदीश ठक्कर के नेतृत्व में श्रावण मास के पहले रविवार 28 जुलाई को ८४ शिव दर्शन यात्रा निकलेगी। यात्रा को लेकर समिति की दूसरी बैठक पहाड़सिंहपूरा के चार रास्ता स्थित शिव मंदिर में रविवार देर शाम को संपन्न हुई। समिति अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया है कि यात्रा के लिए सभी समाज अध्यक्षो को समाज सहित यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जाएगा। समिति मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा में पुरुष कुर्ता-पैजामा एवं महिलाएं पीली या लाल साड़ी पहनकर आएगी। वही नवयुवकों को सांस्कृतिक वेशभूषा धारण करने को कहां। बैठक में पूर्व विधायक परसराम डंडीर को समिति अध्यक्ष मालवीय द्वारा समाज के साथ यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। समिति उपाध्यक्ष किशोर रघुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यात्रा प्रभारी दीप जोशी, यात्रा संयोजक दिलीप सोनी, सहसचिव महेंद्र मैना व प्रशांत चौहान, सचिव लोकेश गोले, व्यवस्थापक कैलाश महाजन, महिला प्रभारी श्रीमती निर्मला रघुवंशी व श्रीमती बरखा रघुवंशी, सदस्य मंगल सोंगर, राघवेंद्र आचार्य, अखिलेश भावसार, प्रभात परमार्थी, अलका रघुवंशी, दिपीका महाजन सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं शिव भक्त उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment