ढ़ोल-ताशे के साथ धुमधाम से निकलेगी 84 शिव दर्शन यात्रा; इस वर्ष यात्रा में रहेंगे 9 पड़ाव
![]() |
(बैठक करते हुए समिति सदस्य) |
खरगोन। श्रावण मास के पुनीत पावन पर्व पर 28 जुलाई को शहर में 84 शिव दर्शन यात्रा ढ़ोल-ताशे के साथ बड़ी धूमधाम से निकलेगी। यात्रा को लेकर रविवार को 84 शिव दर्शन यात्रा समिति की तीसरी एवं अंतिम बैठक आयोजित की गई। बैठक चमेली की बाड़ी स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर में समिति अध्यक्ष नितिन मालवीय की अध्यक्षया में संपन्न हुई। बैठक में यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। यात्रा के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा प्रातः 6 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्री बडघाटेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी और विभिन्न शिव मंदिरों में दर्शन कर रात्रि को भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। यात्रा के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में भोजन भी कराया जाएगा। यात्रा प्रेरणास्त्रोत पंडित जगदीश ठक्कर ने कहा कि यात्रा में कोई पैदल नही चल सकता है, तो वह अपने-अपने वाहन से भी यात्रा कर सकता है।
![]() |
(मंदिर परिसर में मंदिर संख्या वाले बेनर लगाते हुए) |
यात्रा को सुचारू रूप देने के लिए बनाए पड़ाव
यात्रा प्रभारी दीप जोशी ने कहां की इस वर्ष यात्रा को सुचारू रूप देने के लिए यात्रा मार्ग में 9 पड़ाव बनाए गए है। इन पड़ावों में मेलडेरेश्वर महादेव, बीटीआई रोड़, काला देवल, मोटी माता मोतीपुरा, इंदिरा नगर, महामृत्युंजय मंदिर गांधी नगर, ज्योति नगर, चमेली की बाड़ी एवं बिरला मार्ग शामिल है। व्यवस्थापक राजू भावसार ने कहां कि सभी सेवा स्टॉल एवं स्वागत मंच यात्रा मार्ग में ही लगाए, अन्य स्थान पर नही।
यात्रियों की सुविधा के लिए अंकित किए गए नंबर
सचिव लोकेश गोले एवं व्यवस्थापक कैलाश महाजन ने बताया कि सभी ८४ शिव मंदिरों में फ्लेक्स-बैनर लगा दिए गए है। फ्लेक्स-बैनर में यात्रियों की सुविधा के लिए नंबर भी उल्लेखित किए है। उल्लेखित नंबर यह बताता है कि अब तक इतने मंदिर हो चुके है और इनका महत्व क्या है। यात्रा संयोजक दिलीप सोनी ने कहां कि ८४ महादेव की यह एक लंबी यात्रा है, जो दिनभर चलने के बाद पूरी होती है। बैठक में समिति उपाध्यक्ष हरीश पाल, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, यात्रा व्यवस्थापक राजू भावसार, सहसचिव प्रशांत चौहान, सदस्य अखिलेश भावसार, राजेश परमार्थी, प्रभात परमार्थी, दिव्यांश भावसार सहित रामेश्वर मंदिर समिति के ओमप्रकाश ताम्रकार, सुशील चौहान, प्रतीक गुप्ता, कैलाश चौहान, रोहित महाजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment