33 केवी ग्रिड निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीण परेशान
भगवानपुरा। विकासखंड भगवानपुरा के सिरवेल क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक के लागत से बनने वाली 33 केवि ग्रीट का कार्य प्रारंभ होने के बाद वापस बंद हो गया है विद्युत मंडल ने यहां अपना एक विद्युत ऑपरेटर भवन व ग्रिट की बाउंड्रीवाल के साथ डीपी के स्तंभ भी आधे अधूरे खड़े कर दिए थे। वन मंडल विभाग के मापदंडों के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण ग्रिट निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा रखी है ग्राम कदवाली से सिरवेल तक बिछाई जाने वाली 33 केवी बिजली के लिए रास्ते भर में खम्बे महीनों से लावारिस पड़े हुए हैं वर्तमान में सिरवेल व आसपास के क्षेत्र को कादवाली ग्रिट से 11 केवि विद्युत सप्लाई किया जा रहा है 30 से 40 किलोमीटर की दूरी होने के कारण यहां के ग्रामीणों को फुल वोल्टेज बिजली नहीं मिल पा रही है
जिससे क्षेत्र के किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है वही घरेलू कार्य ,आटा चक्की जैसे कई उपकरणों के संचालन में भी वर्षों से यहां के ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं यहां के समाजसेवी विक्रम ठाकुर बताते हैं वन मंडल विभाग के नियम अनुसार एक हेक्टेयर भूमि के जंगल को काटने पर 4 हेक्टेयर भूमि में पौधा रोपण कार्य होना अनिवार्य होता है जब तक चार हेक्टेयर भूमि को हरा-भरा न कर दे तब तक जंगल काटने की अनुमति नहीं दी जाती। कारण यह भी हो सकता है वहीं क्षेत्रीय विधायक केदार डाबर ने वर्तमान सरकार पर नाराजगी जताते हुए बताया कि कमलनाथ सरकार के समय स्वीकृत करवाई गई यह ग्रिट का काम महीनों से बंद पड़ा हुआ है किसानो को समय पर पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधि, नेता मंच से अक्सर किसानों के हित की बात करते हैं अगर चाहे तो मेरे निरंतर प्रयास में सहयोग कर वन मंडल विभाग व बिजली विभाग में तालमेल जमाकर जल्द काम शुरू करवा सकते है परंतु ग्रिट निर्माण क्यों रोक रखा है यह तो वही बता सकते हैं
इनका कहना है
तैयारी पूरी है परमिशन मिलते ही 33 केवी का काम शुरू
कदवाली से सिरवेल तक की 30 किलोमीटर दूरी में 33 केवी विद्युत लाइन बिछीई जाना है विभाग द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है वही सड़कों पर दूरी तय कर बिजली पोल भी रख दिए हैं वन मंडल विभाग से परमिशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं परमिशन मिलते ही काम शुरू कर देंगे। वर्तमान में 11 केवी विद्युत लाइन सप्लाई चालू है परंतु दूरी अधिक होने से वोल्टेज की समस्या अत्यधिक है अब इस कार्य योजना के बाद 33 केवी विद्युत सप्लाई होगी। जिससे लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
डी के मालवीया, कनिष्ठ यंत्री विद्युत मंडल भगवानपुरा
वन सौरक्षक व्रत (सीसीएफ) खंडवा मुख्यालय से अधिकारियों के मार्गदर्शन में संबंधित ग्रिट निर्माण कार्य योजना के लिए जब तक हमे एनओसी नहीं मिल जाती हम निर्माण कार्य की परमिशन नहीं दे सकते। एनओसी मिलते ही काम शुरू करवा देंगे।
जयदीप शर्मा ,वन परिक्षेत्र अधिकारी सिरवेल
Comments
Post a Comment