नगरपालिका कर्मचारी के सिर पर कट्टा अड़ाकार सोने की चेन लूटने की वारदात; CCTV मे कैद हुए बाईक सवार बदमाश


खरगोन में बाइक सवार बदमाशों ने नगर पालिका कर्मचारी पर कट्टा अड़ाकर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे वहीं अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, यह मामला बड़वाह थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका कर्मचारी राजू राव गुरुवार को नर्मदा भवन के सामने वाटर सप्लाई के लिए वाल्व खोलने जा रहा था इसी दौरान वाल्मिकी मोहल्ले से बाइक सवार पकाबपोश बदमाश राजू के पास आए और कट्टा अड़ाकर सोने की चेन निकालने को कहा इस दौरान आसपास लोग भी जमा होने लगे। लोगों की भीड़ देख दोनों बदमाश चेन खींचकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे राजू नीचे गिर गया और चेन टूट गई. इस दौरान बदमाश के हाथ में चेन का छोटा सा टुकड़ा आया और बाकी का हिस्सा राजू के गले में ही रह गई. इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. इधर, पुलिस केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Comments