विहिप जिलाध्यक्ष ने न्यौता रथ किया बिदा: नगर की बस्तियों में भ्रमण कर देगा श्रीराम कथा का आमंत्रण

खरगोन श्री नवग्रह की नगरी के राधाकुंज मांगलिक परिसर में 7 से 9 जून तक आयोजित श्री हनुमंत चरित्र श्रीराम कथा के बुलावे हेतु न्यौता रथ को विहिप जिला अध्यक्ष ने श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर से धर्म ध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया।

सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल ने बताया कि महाकाल की नगरी उज्जेन में संचालित सप्तर्षि गुरुकुल के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य परमाचार्यश्री डॉ. देवकरण जी शर्मा के श्रीमुख से सम्पन्न होने वाली हनुमंत चरितार्थ श्रीराम कथा के दिव्य आयोजन में नगर में निवासरत सकल हिंदू समाज के 72 इकाइयों की सहभागिता हेतु इकाई अध्यक्षों के घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है एवम उक्त दिव्य आयोजन की जन जाग्रति हेतु ॐ शांति समाज सेवा संस्थान द्वारा न्यौता रथ तैयार किया गया है जिसे 5 जून बुधवार को विहिप जिला अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय द्वारा श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर से धर्मध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया। इस अवसर पर श्रीराम कथा आयोजन समिति के नीरज अमझरे, सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल , विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी, एवम श्रीज्योतेश्वर उत्सव समिति के दिलीप सोनी, राजेश पाल, पुष्पेंद्र राठौर, प्रकाश चौरे, राघवेंद्र आचार्य, प्रभात परमार्थी, हरीश पाल, वासुदेव डोंगरे, एड. पवन बिल्लौरे आदि उपस्थित थे।

Comments