नर्सिंग कॉलेज घोटाला एवं नीट परीक्षा घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
खरगोन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी खरगोन द्वारा मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट में हुई धांधली को लेकर पूर्व विधायक रवि जोशी लोकसभा 2024 के उम्मीदवार पोरलाल खरते जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाइक की उपस्थिति में भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर खरगोन को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में डबल इंजन की सरकारों के संरक्षण में शिक्षा माफिया बेखौफ होकर देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं जब से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार बैठी है आए दिन नित नए घोटाले उजागर हो रहे हैं इसके पूर्व भी मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला आरक्षक भर्ती घोटाला पटवारी भर्ती घोटाला जैसे अनगिनत घोटालो की लंबी श्रृंखला है
अब देश की उच्च स्थापित संस्था एन ए टी द्वारा नीट जैसी परीक्षा में धांधली कर देश के लाखों प्रतिभावान युवा विद्यार्थियों के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी खरगोन द्वारा मांग की गई है की उपरोक्त घोटालों में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवा कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए एवं नेट परीक्षा को निरस्त कर पुनः आयोजित की जावे यदि इस संबंध में सरकार गंभीर नहीं रही तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत भलसे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद मुजाल्दा शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अलीम शेख जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय कोचले कादर बेग मिर्जा जिला कांग्रेस महासचिव जितेंद्र भावसार धर्मेंद्र चौधरी सचिन जोशी राजेंद्र पवार डेविड ब्रेनर्ड पूर्व सेवादल अध्यक्ष रवि निखौरिया जिला कांग्रेस संगठन सचिव मनोज त्रिवेदी प्रवक्ता राजेश मंडलोई पार्षद असलम खान सादिक मिर्जा जिला पंचायत सदस्य लखन पाटीदार परसराम पाटीदार प्रिंस पाटीदार अक्षय भगोरा विनोद कोगे राजेंद्र मुजाल्दा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment