नगर पालिका द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर जल संरक्षण विशेष अभियान को प्रारंभ किया

खरगोन। म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार नगर पालिका सीमाक्षेत्र अंतर्गत जल स्त्रोतों नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 05 जून से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया जाकर जनप्रतिनिधी, सामाजिक तथा अशासकीय संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वर्तमान में प्रचलित जल संरचनाओं के उन्नयन कार्य में जी.आई.एस. तकनीक का उपयोग एवं कैचमेन्ट के अतिक्रमण को हटाना एवं उनका उपचार जैसेः नाले/नालियों की सफाई अथवा इनका डायवर्सन करना, जल भराव क्षेत्र में जमा मिट्टी तथा गाद को निकालना जल संरचनाओं के किनारों से अतिक्रमण को हटाया जाना, पुराने कुऐ एवं बावड़ियों की साफ-सफाई / मरम्मत कार्य कराया जाना, निकाय क्षेत्र अंतर्गत विद्यमान रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई कराई जाकर उन्हें पुनः उपयोग में लिया जाना, सार्वजनिक स्थानों एवं जलसंरचनाओं के आस-पास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जाना, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 06 जून को विशेष जल सम्मेलन बुलाया जाना, 08 जून को स्थानिय नागरिकों के साथ समनवय कर वार्ड वार कुएं / बावडी/ जलसंरचना की साफ-सफाई हेतु श्रमदान कराया जाना, 09 जून को सामाजिक / धार्मिक महत्व की जल संरचनाओं के समीप कलश यात्रा का आयोजन किया जाना तथा नगर स्तरीय जल संरक्षण विषय पर निबंध / चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नगर के कुंदा नदी किनारे स्थित कालादेवल मंदिर पर स्थानिय छात्र-छात्राओं, स्वसहायता समुह की महिलाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकता/सहायका की उपस्थिति में किया जा रहा है। इसी प्रकार 10 जून से 16 जून तक जन सहयोग से साफ-सफाई अभियान एवं कुँए बावडियों का जीर्णोद्धार के कार्य कराये जायेंगे। 15 एवं 16 जून को गंगा दशमी के अवसर पर प्रमुख जल स्त्रोत के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त समस्त आयोजित कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग प्रतिदिन की जाकर उत्कृष्ठ कार्य एवं उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है।

कार्यकम के प्रथम दिवस में कुंदा नदी सफाई अभियान की शुरुवात बालकृष्ण पाटीदार विधायक खरगोन, श्रीमती छाया अरूण जोशी अध्यक्ष, नगर पालिका खरगोन, पार्षदगण धिरेन्द्रसिंह चौहान, भागीरथ बडोले, रियाजउ‌द्दीन शेख, संतोष वर्मा, हिरासिंह परमार, जनप्रतिनिधियों तथा नगर पालिका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही सफाई संरक्षकों की उपस्थिती में की गई। साथ ही गणेश मंदिर के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस प्रकार शासन निर्देशानुसार प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए कुंदा नदी की सफाई का कार्य प्रातः 08 बजे से किया जा रहा है। उक्त अभियान अंतर्गत नगर के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को कुंदा नदी की सफाई अभियान में श्रमदान हेतु पृथक-पृथक दिवस में उपस्थिती सुनिश्चित की जा रही है।

Comments