खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3200 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 15 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2700, न्यूनतम भाव 2143 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2360 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6400 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6150 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

कल मण्डी में अनाज नीलामी कार्य बंद रहेगा

लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत खरगोन जिले के मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 04 जून को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। 04 जून को मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग मण्डी प्रांगण में रहेगी। इसी प्रकार मतगणना के दौरान बिस्टान रोड़ अनाज मण्डी तक पहुंच मार्ग का यातायात बंद रहेगा। इसके कारण 04 जून को कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। मण्डी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने किसानों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए 04 जून को अपनी उपज मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर न आए।

Comments