विद्यारंभ संस्कार से ज्ञान के संसार में बच्चों का संस्कारयुक्त प्रवेश होता है... पाटीदार

 अपने बच्चो को मोबाइल नही समय दीजिए...

खरगोन। ज्ञान का अभाव पशु वृत्ति की ओर ले जाता है और प्रभाव ऋषिमुनियों की और...विद्या को धर्म का अंश मानने से उसके उपयोग के प्रति व्यक्ति सदैव सावधान रहता है...आधुनिकता के इस दौर में हम अपने नन्हे मुन्ने अबोध बालक बालिकाओं को मोबाइल नही समय दे उक्त उदगार  आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की उपझोंन सह संयोजिका श्रीमती सुनीता दीदी पाटीदार ने श्री सिद्धि प्ले स्कूल में नवीन शिक्षा सत्र के शुभारंभ पर आयोजित विद्यारंभ संस्कार के शुभावसर पर व्यक्त किए। 

उल्लेखनीय है कि नवीन शिक्षा सत्र के शुभारंभ पर प्रतिवर्ष  ओम शांति समाज सेवा संस्थान द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के  मार्गदर्शन में विद्यारंभ संस्कार करवाया जाता है। इस तारतम्य में इस वर्ष निर्जला एकादशी के शुभदिवस मंगलवार प्रातः 10 बजे श्री सिद्धि प्ले स्कूल शास्त्री नगर खरगोन में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। जिसके शुभारंभ में श्री गणेशजी और गुरु वंदना कर मां सरस्वती जी का पूजन किया गया। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चो को तिलक कर कलावा बांधा गया और फिर हाथो में स्लेट पकडाकर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य स्लेट पर ओम अक्षर लिखवाया गया।


संस्कार संपन्न कराने वाली श्रीमती सुनीता दीदी एवम गायत्री परिवार महिला मंडल जिला सह संयोजिका श्रीमती संगीता दीदी बिश्नोले द्वारा बच्चो को श्री गणेश जी की रोचक कथा सुनाई और उपस्थित अभिभावकों को बच्चो के लालन पालन के सु संस्कारित गुड रहस्यों से भी अवगत कराया गया।कार्यक्रम का विराम शांति पाठ के साथ हुआ इस अवसर पर बच्चो को पठन पाठन सामग्री के निशुल्क वितरण के  साथ पोष्टिक आहार भी दिया गया। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण गणेश व्यास खंडवा, विशेष अतिथि श्रीमती सीमा दीप जोशी और अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमती आयुषी अंकुर जोशी ने की इस अवसर पर श्रीमती निधि तोमर, श्रीमती माधुरी जयकर, श्रीमती नेहा पाल, सुश्री प्राची सेलवाने सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति अपने नौ निहाल के साथ उपस्थित थी।

Comments