सिरवेल महादेव क्लस्टर में जनजातीय कौशल विकास परियोजना का शुभारंभ
खरगोन। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंडिया (एनएसडीसी) के वित्तीय सहयोग, एनएम सद्गुरु जल एवं विकास प्रतिष्ठान दाहोद तथा मानसी विकास संस्थान भरूच के तकनीकी सहयोग से भगवानपुरा ब्लॉक के सिरवेल महादेव क्लस्टर में जनजातीय कौशल विकास परियोजना का शुभारंभ किया गया है। शुक्रवार को कृषि अनुसंधान केंद्र खरगोन में हुए कार्यक्रम में खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सिरवेल महादेव क्लस्टर के चार गांव के 50 किसानों को प्रशिक्षण की रूपरेखा समझाई गई। इस अवसर पर एनएसडीसी के अधिकारी अनिल कुमार, नाबार्ड खरगोन-बड़वानी के डीडीएम विजेंद्र पाटिल, कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके सिंह, एसके त्यागी, मानसी संस्थान भरूच के प्रबंधक विमल शाह, सद्गुरु फाउंडेशन के डीडी राधेश्याम यादव, भरत पटेल तथा समस्त साथियों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment