खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2600 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 20 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2752, न्यूनतम भाव 2230 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2370 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6550 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6325 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।
ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधि 13 जून तक बढ़ाइ गई
राज्य शासन ने सपोर्ट प्राइज स्कीम के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि को एक बार और बढ़ा दिया है। ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसान अब 13 जून अपना पंजीयन करा सकेंगे।
जिले के उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास प्रकाश ठाकुर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 20 मई से 5 जून तक निर्धारित की गई थी। बाद में इस अवधि को बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था। अब एक बार फिर राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 13 जून तक बढ़ा दी है।
Comments
Post a Comment