खरगोन पुलिस द्वारा ली गई स्थानीय व्यापारियों की मीटिंग: सुरक्षा को लेकर मुख्य बिन्दुओ पर की गई चर्चा

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे ली गई जिले के समस्त थानों पर व्यापारियों की मीटिंग

खरगोन । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रससिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त थानों और चौकियों पर स्थानीय व्यापारी, पेट्रोल पम्प संचालक, जिनिंग व्यापारियों की मीटिंग ली जाकर पुलिस और व्यापारियों के आपसी समन्वय को मजबूत किया है । 

उक्त मीटिंग मे व्यापारियों को बरती जाने वाली सावधानियों से लेकर यातायात मे व्यापारियों सहयोग के लिए उन्हे प्रेरित किया गया । उक्त मीटिंग दुकानों के बाहर व अंदर और घरों के बाहर CCTV कैमरे, दुकानों में वार्निंग अलार्म सिस्टम, वाहनों में GPS लगवाने, ज्वैलरी की दुकान वाले व्यापारियों को सामूहिक रूप से सुरक्षा गार्ड लगवाने हेतु प्रेरित किया गया । व्यापारियों को सड़क पर बहुत ज्यादा आगे तक सामान न रखने व अतिक्रमण न करने, जिससे की यातायात जाम की स्तिथि न बने एवं एक्सीडेंट की संभावना काम हो । शातिर बदमाश जैसे कड़िया सांसी, पारदी, कंजर जैसे गैंग के द्वारा किसानों व ग्रामीणों को चकमा देकर पैसे निकाल लेते है इससे उनको सावधान करे । 

व्यापारी कैश/नगदी का ज्यादा परिवहन नहीं करें कोई भी अपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति पीछा करके, रेकी करके वारदात कर सकता है अतः बहुत ही सावधानी बरतें । बैंको से नगदी की निकासी और जमा करने के समय पर्याप्त सावधानी बरतें नगदी को मोटरसाइकिल की डिग्गी, कार में रख कर नहीं जाए । कोई भी समस्या हो तत्काल पुलिस को सूचित करें ।

Comments