खरगोन पुलिस की अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्यवाही: बोलेरो सहित 43 पेटी बीयर जप्त
खरगोन। जिले के थाना कसरावद पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वालो के विरुध्द कार्यवाही की गई है । 31 मई को थाना कसरावद पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरा जिसका नंबर MP09ZM1970 में अवैध शराब का परिवहन कर कसरावद तरफ से बालसमुद की ओर आने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा बताए स्थान सक्षम ढाबे के सामने नाकाबंदी करते सफेद बोलेरो क्र. MP09ZM1970 आती दिखी जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया ।
बोलेरो वाहन का चालक पुलिस को देखकर अपनी बोलेरो वाहन को वापस पलटाकर भागने की कोशीश करने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर रोका गया । उक्त रोके गए वाहन क्र. MP09ZM1970 का चालक गाड़ी को रोड़ पर ही छोड़कर भाग गया । पुलिस टीम के द्वारा रोकी गई वाहन को चेक करने पर उसके अंदर हरे खाकी रंग के 43 खोके भरे दिखाई दिए ।
जिसे चेक करने पर प्रत्येक खोके के अंदर बोल्ट सुपर स्ट्रांग बीयर के 24 केन (नग) प्रत्येक केन 500 ML क्षमता का होकर कुल 43 खोको में 1032 केन (नग) बोल्ट सुपर स्ट्रांग बीयर के कुल 516 लीटर किमती 1,34,160 रुपये व परिवहन मे उपयोग की गई वाहन बोलेरो क्र. MP09ZM1970 को मौके से पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया जाकर आरोपी चालक के विरुध्द थाना कसरावद पर अपराध क्र. 282/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मश्रुका
1. 43 पैटी में कुल 1032 केन बोल्ट सुपर स्ट्रांग बीयर कुल 516 बल्क लीटर शराब किमती 134,160/- रुपये सफैद रंग की
2. बोलेरो वाहन क्र. MP09ZM1970 किमती 10,00000/- रुपये
पुलिस टीम -
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंशाराम रोमडे के नेतृत्व में उनि अमजद खान, उनि राजेन्द्र अवास्या, प्रआर. 820 संजय यादव, प्रआर. 659 महेश मालवीय आर. 364 जितेन्द्रसिंह बघेल, आर.673 महेन्द्रसिंह ठाकुर , आर.379 नीरज , आर.1045 अतुल , आर. 356 रितेश मगरे, आर. 245 अभय बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment