खरगोन में कुतो के झुंड ने मासूम को बनाया शिकार; हादसे में 2 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत
खरगोन। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने 2 साल की मासूम बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि 2 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और पिता किचन में खाना बना रहा था, जबकि मासूम की मां घरेलू कामों में लगी हुई थी. इस दौरान 4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर दिया और बुरी तहर से नोंच-नोंच डाला. मासूम की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता पहुंचे और कुत्तों को किसी तरह भगाया. इसके बाद उन्होंने मासूम को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Comments
Post a Comment