खरगोन पुलिस द्वारा अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही: 25 गौवंश सहित 02 वाहनों जप्त
खरगोन। जिले के थाना कोतवाली खरगोन व चौकी सेगांव थाना उन पर अवैध गौवंश तस्करो के विरूद्व कार्यवाही की गई है ।
घटना क्रमांक 01 – थाना कोतवाली खरगोन
1 जून को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि, अशोक लिलेडं ट्रक क्रमांक PB06BE3065 जो की सुखपुरी से खरगोन तरफ रही है जिसमे गौवंश भरे हुए है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नवग्रह मंदिर नए पुल पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार अशोक लिलेडं ट्रक क्रमांक PB06BE3065 की तसदिग हेतु रवाना किया गया । थोड़ी देर बार पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर रोका गया । वाहन मे बैठे व्यक्ति व वाहन चालक भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया व पकड़े गये वाहन की तलाशी ली गई जिसमे ट्रक मे बंधी तीरपाल को हटाकर देखा तो उसमे गौवंश से क्रुरतापुर्वक भरे हुये पाये गये ।
पकड़ मे आए वाहन चालक से उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम संदीप पिता कुलवतसिग जाति जाट उम्र 38 साल निवासी ग्राम देवल थाना कनानोर जिला गुरुदासपुर पंजाब व सुरज पिता जगतारसिग जाति मजबी शेख उम्र 23 साल निवासी ग्राम पट्टी था सीटी थाना जिला तरन तारन पंजाब का होना बताया गया । उक्त गिरफ्तार आरोपियो से गौवंश परिवहन के संबंध मे पुछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया तथा वाहन के कागजात के संबंध मे पुछताछ करते मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत नही किये गये । जिसे मौके पर पुलिस टीम द्वारा कुल 14 गौवंश (गाय) व वाहन ट्रक क्रमांक PB06BE3065 को विधिवत जप्त किया गया ।
उक्त कृत्य पर से थाना कोतवाली खरगोन पर संदीप पिता कुलवतसिग व सुरज पिता जगतारसिग के विरुद्ध अपराध क्रमांक 282/24 धारा- 4,6,9,6a/9 म. प्र. गौवंश अधि.2004 एवं 11(घ), पशु क्रूरता अधि.1960 ए का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी के नाम
1. संदीप पिता कुलवतसिग जाति जाट उम्र 38 साल निवासी ग्राम देवल थाना कनानोर जिला गुरुदासपुर पंजाब
2. सुरज पिता जगतारसिग जाति मजबी शेख उम्र 23 साल निवासी ग्राम पट्टी था सीटी थाना जिला तरन तारन पंजाब
जप्तशुदा मशरुका
1. कुल गौवंश संख्या 14 कीमत लगभग 08 लाख रुपये
2. अशोक लिलेडं ट्रक क्रमांक PB06BE3065 कीमत लगभग 20 लाख रुपये
घटना क्रमांक 02 – चौकी सेगांव थाना उन
1 जून को चौकी सेगांव थाना उन पर सूचना प्राप्त हुई कि, एक सफेद रंग के पीकअप वाहन में जाहुर तरफ से घेगांवा अवैध गोवंश भरकर घेगांवा के रास्ते महाराष्ट्र तरफ वध हेतु लाया जा रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम घेगांवा मे नाकाबंदी की गई । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए एक सफेद रंग के पीकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देख कर पीकअप वाहन को जंगल के रास्ते पर डाल दी । पुलिस टीम के द्वारा उक्त पीकअप वाहन को पीछा कर घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जिसमे पीकअप वाहन चालक जंगल मे पीकअप को छोड़ कर झाड़ियों का फायदा उठा कर भाग गया ।
पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई जिसमे पिकअप वाहन मे बंधी तीरपाल को हटाकर देखा तो उसमे गौवंश से क्रुरतापुर्वक भरे हुये पाये गये । पुलिस टीम के द्वारा परिवहन मे उपयोग किया पिकअप वाहन कीमत लगभग 05 लाख रुपये व कुल 11 केडे कीमत लगभग 05 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया ।
उक्त कृत्य पर से पिकअप वाहन चालक पर एमपी09जीएच7049 पर अपराध क्रमांक 184/2024 धारा – 279 भादवि, 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
जप्तशुदा मशरुका
1. कुल गौवंश संख्या 11 कीमत लगभग 05 लाख रुपये
2. पिकअप वाहन कीमत लगभग 05 लाख रुपये
Comments
Post a Comment