बस और ट्रक में जोरदार भिंडंत, 2 यात्रियों की मौत अन्य घायल
खरगोन। खरगोन इंदौर रोड पर बुधवार सुबह कसरावद भीलगांव के बीच हादसा हो गया। यहां खरगोन से इंदौर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस की सामने से आ रहे लोडेड ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, इसमें एक महिला और एक पुरुष है। वहीं 26 घायल हुए हैं। इनमें से 15 को खरगोन रेफर किया गया है। हादसे के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इधर घायलों ने का कहना है कि ड्राइवर गाड़ी को स्पीड में चल रहा था। बस एक बार पहले ही पलटी खाते-खाते बची थी।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ बस (MP09 FA 9998) खरगोन से इंदौर औक ट्रक (PB10JF6892) खलघाट से कसरावद की ओर जा रहा था। तब ही हादसा हुआ। टक्कर के बाद बस संतुलन खोकर बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए रोड से नीचे उतरकर आधी पलट गई। तेज टक्कर में ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया। उसे लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जबकि कसरावद पुलिस और 108 एंबुलेंस ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर, कसरावद अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज बाद गंभीर घायलों को खरगोन जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया। कुछ घायलों को परिजन इंदौर ले गए हैं। बता दें, बस खरगोन से 5:40 बजे इंदौर के लिए निकली थी। यात्री ने बताया कि खरगोन से कसरावद तक आने में 3 ड्राइवर बदल गए। दो बार ठुकाते बचे। तीसरी बार में ये एक्सीडेंट हो गया। ट्रक वाला सही आ रहा था। बस ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। सुखलाल के पैर में फैक्चर है। यात्रियों ने बताया हादसे के बाद बस में यात्री एक के ऊपर एक होकर घायल हो गए।
Comments
Post a Comment