खरगोन पुलिस द्वारा अवैध गौवंश तस्करों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही: 15 गौवंश जप्त
खरगोन। जिले के थाना चैनपुर चौकी हेलापडावा पर सूचना प्राप्त हुई की पीकअप क्रमांक MP11G4082 जिसमे गौवंश भरे हुए है शैरी नाका ग्राम छेंडिया अंजन तरफ जा रही है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल शैरी नाका ग्राम छेंडिया अंजन पर नाकाबंदी की गई । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार पीकअप क्रमांक MP11G4082 दिखाई दी जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोका गया जिसमे 02 व्यक्तियों को पुलिस टीम ने पकड़ा जिसमे पीकअप चालक ने अपना नाम रज ऊर्फ घुरक्या पिता देवसिंग बडोल जाति भील उम्र 40 वर्ष व दूसरे ने उसका नाम सुनिल पिता लुस्या चौहान जाति भील उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी डोंगरसिंग फाल्या सेमलकुट का होना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा पिकअप को चेक करते उसमे क्रूरतापूर्वक 07 गौवंश भरे पाए गए । पुलिस टीम के द्वारा क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश का परिवहन करने पर दोनों आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 201/24 धारा 4, 6, 9 गौंवंश वध प्रतिशेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर 07 गौवंश व पीकअप क्रमांक MP11G4082 को विधिवत जप्त किया गया ।
इसी प्रकार पुलिस टीम को एक अन्य सूचना प्राप्त हुई जिसमे मुखबिर द्वारा बताया गया कि पिकअप क्रमांक MP68G0245 का चालक जिसमे गौवंश भरे हुए है ग्राम सुलाबैड़ी तरफ जा रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल पिकअप क्रमांक MP68G0245 का पीछा किया गया । जिसमे पिकअप वाहन चालक पिकअप क्रमांक MP68G0245 को छोड़ कर झाड़ियों का फाइदा उठा कर मौके से भाग गया ।
पुलिस टीम के द्वारा पिकअप क्रमांक MP68G0245 को चेक किया गया जिसमे क्रूरतापूर्वक 08 गौवंश भरे पाए गए । पुलिस टीम के द्वारा क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश का परिवहन करने पर पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 202/24 धारा 4, 6, 9 गौंवंश वध प्रतिशेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर 08 गौवंश व पीकअप क्रमांक MP68G0245 को विधिवत जप्त किया गया ।
जप्तशुदा मशरुका
1. कुल गौवंश संख्या 15 कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये
2. कुल 02 पिकअप वाहन कीमत लगभग 10 लाख रुपये
राहगीरों से लूट करने वाले आरोपीयो को 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
कसरावद । थाना पर कसरावद पर राहगीरों से लूट करने वाले आरोपीयो को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली है। 2 जून को थाना कसरावद पर सूचना दी कि, फरियादी अफजल निवासी इन्द्रानगर खरगोन हा.मु. कोण्डापुरा लोहारी ने थाना मै ग्राम बोरावां में भंगार खरीद रहा था तभी 01 मोटरसायकल पर तीन अज्ञात व्यक्ति आये और मुझसे बातचित करके वहाँ से चले गए । थोड़ी देर बाद जब फरियादी अफजल भनगावं तरफ अपनी मोटरसायकल ट्राली लेकर जा रहा था और वेदा नदी के पुल के पास वही तीन व्यक्ति जो बोरावा में मोटरसायकल से मिले उन्होने फरियादी को पकडकर बोले कि तेरे जेब में जितना रुपया रखा है वो जल्दी से हमे दे दे नही तो तुझे जान से खत्म कर देंगे और उसके बाद पुल के नीचे ले जाकर मेरे साथ मारपीट कर मेरे जेब में रखे 9900/- रुपये नगदी, एक मोबाईल, व फरियादी के कागज लूट कर वहां से भाग गए । उक्त घटना पर से थाना कसरवाद पर अपराध क्र. 287/24 धारा 394 भादवि का अज्ञात बदमाशो पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिन दहाड़े राहगीर के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी मंडलेश्वर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कसरवाद निरीक्षक मंशाराम रोमडे के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी के लिए टीम को रवाना किया गया । थाना प्रभारी कसरवाद निरीक्षक मंशाराम रोमडे अपने साथ पुलिस टीम को लेकर घटनास्थल पहुंचे व पुलिस थाना की तीन टीमें बनाकर टीमें गठित कर वेदा नदी के किनारो पर झाडियों में सर्चिंग कराई व फोर्स को साथ लेकर आसपास के ग्रामों में अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारसी करते सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये एवं क्षैत्र के ढाबो, होटलो को चेक कराकर पुराने बदमाशो के बारे में जानकारी प्राप्त की गई व मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया ।
परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बोरावां का सुनिल पिता शांतिलाल वर्मा जाति कहार जिसको कि कल उसके दो अन्य साथियों के साथ घटना के समय ग्राम बोरावा और भनगांव के बीच वेदा नदी के पुल के आसपास देखा गया है, जिसकी गतिविधि संदिग्ध होकर घटना के बाद से ही फरार है ।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त सूचना प्राप्त होते ही संदेही सुनिल वर्मा की तलाश जिसके घर पर भी दबिश दी गई तो घर से फरार होना पाया गया पुलिस टीम के द्वारा संदेही सुनिल वर्मा की आस पास के इलाकों व उसके मिलने वाली संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जिसमे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त संदेही सुनिल वर्मा अपने एक अन्य साथी के साथ गुजरात तरफ फरार होने वाला है जिस पर तत्काल एक टीम रवाना कर उसके जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी करते सावदा फाटे से संदेही सुनिल वर्मा पिता शांतिलाल वर्मा जाति कहार निवासी बोरावा व उसके साथी अमित पिता सुभाष चौहान जाति भीलाला निवासी तिडक्यावाडी बिरला चौकी सेगांव थाना ऊन को पकडा ।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त लूट को अपने एक और अन्य साथी अन्य साथी गोकुल उर्फ नाना पिता हीरालाल सोलंकी जाति निहाल उम्र 23 वर्ष निवासी नदी पार ऊन के साथ उक्त घटना को कारित करना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध सदर में प्रयुक्त मोटरसायकल तथा लूटा गया मोबाईल, नगदी 7000/- रुपये व फरियादी के छीने हुये कागज आधार कार्ड की फोटोकापी जप्त की बाद सूचना मिलने पर तीसरे आरोपी गोकुल उर्फ नाना पिता हीरालाल सोलंकी जाति निहाल उम्र 23 वर्ष निवासी नदी पार ऊन थाना ऊन को भी पुलिस टीम द्वारा सेंधवा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गये 2900/- रुपये नगदी व फरियादी के छीने हुये पेन कार्ड की फोटोकापी जप्त की ।
आरोपीगण से थाने पर पूछताछ में उन्होंने ग्राम पिपलगोन, थाना मण्डलेश्वर अंतर्गत ग्राम जलूद में हुयी नकबजनी एवं थाना महेश्वर मे ग्राम जलकोटा व ग्राम बड़दी मे विद्युत डीपी से ऑइल चोरी करना की घटनाओ को कारित करना भी बताया जिसके संबंध में माननीय न्यायालय से पुलिस रिमान्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।
गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड
1. गोकुल उर्फ नाना पिता हीरालाल सोंलकी जाति निहाल (मानकर) उम्र 22 साल निवासी नदी पार ग्राम ऊन, जिला खरगोन
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 ऊन 77/2017 461 भादवि
2 ऊन 96/2017 379 भादवि
3 ऊन 107/2017 धारा 461 भादवि
4 ऊन 150/2017 धारा 379 भादवि
5 ऊन 278/2019 धारा 379 भादवि
6 ऊन 209/2022 धारा 379 भादवि 136 विघुत अधिनियम
7 ऊन 210/2022 धारा 379,411 भादवि 136 विघुत अधिनियम
2. अमित पिता सुभाष जमरे जाति भीलाला उम्र 19 साल निवासी तिडक्यावाडी थाना ऊन
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 ऊन 153/2022 279,337 भादवि
3. सुनील पिता शांतिलाल वर्मा निवासी ग्राम बोरावा
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 कसरावद 257/10.05.24 294,323,506 भादवि
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंशाराम रोमडे के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र अवास्या, उनि अमजद खान, उनि प्रियंका जमरे सउनि प्रशांत राव सूर्यवंशी ,सउनि रमेश वास्कले प्रआर. 820 संजय यादव, प्रआर. 659 महेश मालवीय, प्रआर. 730 वेरसिंह टैगोर, आर. 364 जितेन्द्रसिंह बघेल, आर.673 महेन्द्रसिंह ठाकुर , आर.379 नीरज राठौड , आर. 391 विक्कु गाठे , आर.1045 अतुल , आर. 356 रितेश मगरे, आर. 245 अभय बघेल व साइबर सेल से अभिलाष डोंगरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment