बंदूक की नोक पर दामखेड़ा कालोनी में लूट करने वाले 13 आरोपी पुलिस गिरफ्त मे



खरगोन।
थाना मैंनगाँव पर डकैती की योजना बनाते बाग-टांडा गैंग के आरोपियों को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली है । 04-05 जून की दरमियानी रात थाना मैंनगाँव पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की लूला बाबा फाटे के सामने बने वेयर हाऊस के पीछे 7-8 लोग लूट पाट करने की योजना बना रहे है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहित लखारे के नेतृत्व मे तत्काल विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी मेनगाव बलराम सिंह राठौर, पुलिस चौकी जेतापूर प्रभारी सुदर्शन कुमार व सायबर सेल प्रभारी दीपक तलवारे व अन्य टीम के सदस्यों द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर योजनाबद्ध तरीके से वैयर हाउस की आड़ से छिपकर देखा तो कुल 08 व्यक्ति बोलेरो गाड़ी के पास खरगोन की किसी जीनिंग मे लूट पाट करने की योजना बना रहे थे जिन्हे तत्काल गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपीयो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, एक धारदार छुरा, दो टामी, लोहे का तार काटने का कटर, ताला तोड़ने का पाना, टॉर्च आदि मिले। आरोपीयो से उक्त हथियार व बोलेरो वाहन को जप्त कर आरोपीयो को पृथक से गिरफ्तार किया गया व थाना मेनगांव लाकर पूछताछ की गई तो 23-24 मई की दरमियानी रात दामखेड़ा कालोनी मे हुई लूट के संबंध मे खुलासा कर बताया की उक्त घटना को भी उन्ही के द्वारा अंजाम दिया गया था । 23-24 मई की दरमियानी रात पीडिता व उसकी लड़की दामखेड़ा कालोनी स्थित अपने मकान मे अकेली थी की देर रात कुछ लोगों द्वारा हथियारों का डर दिखाकर पीड़िता के घर से स्वर्ण आभूषण व नगदी को लूट लिया गया था जिसके संबंध मे थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 195/24 धारा 392,458,506 भादवि का पंजीबद्ध क्र विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज एवं पीड़िता व उसकी लड़की सहित अन्य साक्षियों के बयानों के आधार पर प्रकरण मे धारा 395 (डकैती), 120 बी भादवी की वृद्धि की गई । 

पीड़ित व उसकी लड़की को हथियारों का भय दिखाकर डकैती करने जैसे सनसनीखेज मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह जी एवं पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना जी द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना मे शामिल आरोपीयो की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर लगाया गया था। गठित टीम द्वारा लगातार 10 दिनों तक आरोपीयो के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई व सीसीटीव्ही फुजेट एवं अन्य तकनीकी मदद ली गई। इसके अतिरिक्त ग्राउन्ड लेवल पर भी विश्वसनीय मुखबिरों को सक्रिय कर गोपनीय तरीके से जानकारी प्राप्त करने हेतु लगाया गया। इस दौरान गठित टीम द्वारा हर संभावित बदमाश से पूछताछ की गई।

जिसके परिणामस्वरूप टीम को लीड मिली की अस्पताल व अन्य स्थानों से मोबाईल चुराने वाला आदतन बदमाश शुभम उर्फ बत्ती इस घटना मे शामिल हो सकता है। शुभम उर्फ बत्ती को पुलिस हिरासत मे लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा घटना का खुलासा किया गया। शुभम उर्फ बत्ती द्वारा बताया गया की मुझे पहले से जानकारी थी की पीड़िता के घर पर उसके व उसकी लड़की के अलावा कोई नहीं रहता है जिसके पास अच्छा खासा माल है। एक्सीडेंट मे उसके लड़के की मौत होने से इन्श्योरेन्स का पैसा भी मिल गया होगा। उक्त सभी बात शुभम उर्फ बत्ती के द्वारा प्रेसीडेंट चौराहे पर जूता पालिश करने वाले कलुराम तलवारे को बताई। कालुराम ने सारी बात ग्राम अकावल्या के दिनेश पाटीदार, खलघाट के मुन्ना शाह व सनावाद के लक्ष्मण लोहरे को बताई। तब उक्त पांचों व्यक्तियों द्वारा योजना बनाई की हम सभी की तंगी दूर हो जाएगी अगर महिला के घर से माल मिल जाए। सभी ने सहमति जाहीर की व लक्ष्मण ने बताया की बाग टांडा के कुछ लोग मेरे परिचित है जो इस काम मे हमारा साथ दे सकते है। तब सभी ने योजना अनुसार 23 मई को दिन के समय मे बाग टांडा से कुल 08 लोगो को बुलाया व पीड़ित के घर को दिखाया। रात के समय मे सभी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया ओर आपस मे बटवारा कर भाग गए।

गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी करते हुए मुखबिर सूचना पर से डकैती की योजना बनाते हुए कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 202/24 धारा 399,402 भादवि 25,27,25(बी) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपियों से पूछताछ मे दामखेड़ा कालोनी मे हुई लूट की घटना का भी खुलासा किया गया। आरोपीयो की माननीय न्यायालय से पुलिस रिमान्ड लेकर मेमोरंडम के आधार पर पृथक से सभी आरोपीयो की निशादेही पर उनके निवास स्थान से दामखेड़ा से लूटा गया माल (स्वर्ण आभूषण) व नगदी जप्त की गई। आरोपीयो से स्वर्ण आभूषण बरामद करवाने मे थाना प्रभारी जोबट (अलीराजपुर) सुश्री सोनू सीटोले एवं थाना प्रभारी बदनावर (धार) दीपक चौहान का सहयोग भी रहा। आरोपीयो से अन्य जिले व खरगोन की अन्य घटनाओ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त दामखेड़ा लूट के शामिल शुभम उर्फ बत्ती, कलुराम तलवारे, दिनेश पाटीदार, मुन्ना शाह, व लक्ष्मण लोहरे को भी पृथक से गिरफ्तार किया जा चुका है। 

डकैती की योजना बनाते व दामखेड़ा लूट मे गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. शंकर पिता मगरसिंह अनारे जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम आगर थाना बाग जिला धार (गैंग लीडर)

2. जीलू पिता बिलम अनारे जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चामजर थाना टांडा जिला धार

3. मुकेश पिता बायसिंह बिलवाल जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बडी उत्ती थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर

4. सुनिल पिता सरदार चौहान जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम चिचवा थाना बाग जिला धार

5. गजु पिता प्रकाश देवका जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोलताबाद थाना बेटमा जिला इंदौर हाल भुतिया थाना टांडा जाल धार 

6. भूरू पिता सदन मकवाना जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम होलीबेडा थाना टांडा जिला धार

7. हरिया पिता कालु सिंगर जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गेट्टा थाना टांडा जिला धार

8. लालसिंग पिता फकरिया भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम भुतिया थाना टांडा जिला धार

दामखेड़ा लूट मे गिरफ्तार अन्य आरोपीयो के नाम

1. कालूराम पिता छोट्या तलवारे जाति मोची उम्र 44 साल निवासी ग्राम टेमला

2. मो. हसीर उर्फ मुन्ना पिता शरीफ शाह जाति मुसलमान उम्र 46 साल निवासी ग्राम साला(खलघाट)

3. शुभम उर्फ बत्ती पिता जगदीश नामदेव जाति दर्जी उम्र 27 साल निवासी मधुमिलन गार्डन के पास बजरंग नगर जैतापुर

4. दिनेश पिता पन्ढरी उर्फ पन्ढु पाटीदार उम्र 52 साल निवासी ग्राम अकावल्या

5. लक्ष्मण पिता जुम्मादीन लोहरे जाति मेहतर उम्र 59 साल निवासी वार्ड क्र. 2 गुरूद्वारा के पिछे

जप्त मशरुका

1. दो देशी अवैध पिस्टल मय दो जिंदा राउंड के 

2. एक धारदार छुरा 

3. एक लोहे के तार काटने वाला कटर 

4. एक ताला तोड़ने वाला पाना 

5. दो टामी (दरवाजा तोड़ने वाली)

6. एक टॉर्च 

7. तीन मोटर सायकल 

8. एक बोलेरो वाहन (MP43BD1801) 

9. स्वर्ण आभूषण कीमती लगभग 4 लाख रुपये के 

10. नगदी कुल 21000/- रुपये

आपराधीक रिकार्ड

शंकर पिता मगरसिंह अनारे जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम आगर थाना बाग जिला धार

क्र. थाना अप क्र. धारा

1. अंजड जिला बडवानी 699/22 457,380 भादवि

2. अंजड जिला बडवानी 6/23 25,27 आर्म्स एक्ट

3. थाना बाग जिला धार 136/09 379 भादवि

4. थाना बाग जिला धार 336/18 457,380 भादवि

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह राठौर, थाना प्रभारी बरुड रितेश यादव, पुलिस चौकी जेतापूर प्रभारी उनि सुदर्शन कलोसिया, थाना मंडलेश्वर से उनि दीपक यादव सहित थाना मेनगाव व चौकी जेतापूर से प्रआर 663 मुकेश पटेल, प्रआर 21 किशोर पाटीदार, प्रआर 573 मोहन मेढा, प्रआर लोकेश वासकले, प्रआर 722 पदमसिंह, आर. 933 तंवरसिंह, आर. 1029 प्रशांत, आर. 69 अय्युब खत्री, आर. 930 चन्द्रप्रताप, आर. 564 अर्जुन, आर. 288 बाजीराव, आर. 60 ब्रजेन्द्र बारेला, आर. 932 सुशांत, आर. 217 भुरेसिंह आर. 891 राजेश पटेल सायबर सेल खरगोन से उनि दीपक तलवारे, प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोगरे, आर 693 सचिन चौधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 847 सोनू, आईजी महोदय इंदौर के कार्यालय से आर आकाश कलमे, आर भूपेन्द्र ठाकुर, आर राजेन्द्र लोड़वाल, आर विवेक पांचाल का सराहनीय कार्य रहा ।

Comments