मोटर साइकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार; 04 मोटर सायकल जप्त
खरगोन । जिले के थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा व्दारा मोटर साइकिल चोरी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की गई है । 27 जून को फरियादी गंभीर पिता कड़वा यादव ने चौकी अहिरखेड़ा पर सूचना दी कि, चौकी अहिरखेड़ा अंतर्गत स्थित गाँव अंदड़ मे फरियादी के घर के आगे से मोटरसाइकिल MP10MX8826 को 26 जून की रात मे कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । फरियादी की सूचना पर से थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 290/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल चोरी पर रोक लगाने व मोटर साइकल चोरी करने वालों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरो को सक्रिय कर मोटर साइकल चोरी के बारे मे सूचना देने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 संदिग्ध व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल जो की सिल्वर कलर की है उसे लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है और उसकी गतिविधियां संदिग्ध है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुई पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीग हेतु रवाना किया गया, जिसपर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति अनुसार ग्राम जमनिया जाने वाले रास्ते की पुलिया के पास मे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़ा हुआ मिला जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा । जिसे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा, पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गौरव बंजारा उर्फ गोरू पिता प्रताप जिला बड़वानी का बताया । जिसके पास मिली मोटर साइकल क्रमांक MP10MX8826 के कागजात का पूछने पर उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । पुलिस टीम के द्वारा गौरव को चौकी लाकर पूछताछ करने पर उसने उक्त मोटरसाइकल चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम के द्वारा चोरी के अन्य मामले मे पूछताछ करने पर आरोपी गौरव ने अन्य 03 मोटरसाइकिल जिला इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया गया ।पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम को चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए आरोपी की निशानदेही पर उसके घर ग्राम रहगांव बेडी से मोटरसाइकिल क्रमांक MP09JP0213, MP10VQ2298 व एक बिना नंबर की मोटर साइकल को भी जप्त किया गया । जिनपर पूर्व से जिला इंदौर में 02 मोटर साइकलों पर अपराध दर्ज होकर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था । पुलिस टीम के द्वारा आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अन्य चोरी की मोटर साइकल के बारे मे पूछताछ की जाएगी ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
1. गौरव बंजारा पिता प्रताप बंजारा निवासी जिला बड़वानी हाल ग्राम रहगांव थाना गोगावा जिला खरगोन
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गोगाव निरीक्षक दिनेश सिंह सोलंकी , चौकी प्रभारी अहीर खेड़ा धर्मेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक 423 पंडित चौहान आरक्षक 746 राजेश जायसवाल आरक्षक 866 विमल यादव आरक्षक 943 अनिल बामनिया का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment