खरगोन पुलिस द्वारा मोटर साइकल चोर गिरोह के 04 आरोपी गिरफ्तार, 03 मोटर साईकिल जप्त

खरगोन। जिले थाना बलकवाड़ा चौकी खलटाका स्थित निमरानी गाँव मे बाजार वाले दिन एवं निमरानी क्षेत्र से लगातार मोटरसाईकिल चोरी की सुचनाएँ प्राप्त हो रही थी जिसपर से पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल चोरी पर रोक लगाने व मोटर साइकल चोरी करने वालों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरो को सक्रिय कर मोटर साइकल चोरी के बारे मे सूचना देने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप 10 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 संदिग्ध व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल से बालाजी मंदिर के पास ग्राम खलबुजुर्ग में घुम रहा है व उसकी गतिविधिया संदिग्ध लग रही है । 

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुई पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीग हेतु रवाना किया गया, जिसपर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान व हुलिये अनुसार बालाजी मंदिर के पास ग्राम खलबुजुर्ग मे एक व्यक्ति घूमता हुआ मिल जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय बताया । विजय के पास मिली मोटर साइकल क्रमांक MP10MA7435 के कागजात का पूछने पर उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । 

मोटरसाईकिल क्रमांक MP10MA7435 थाना बलकवाड़ा के रिकार्ड मे चेक करने पर मोटर साइकल निमरानी बाजार क्षेत्र से चोरी होना पाया गया जिसपर पूर्व से अपराध क्रमांक 67/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था । विजय से मोटर साइकल चोरी के बारे मे पूछने पर उसने उक्त मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार किया गया । 

पुलिस टीम के द्वारा विजय से अन्य मोटरसाइकल चोरी के मामले मे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथीयो अलताफ निवासी सुराणा थाना अंजड जिला बडवानी, गणेश निवासी सुराणा थाना अंजड जिला बडवानी, आशिष निवासी खलघाट थाना धामनोद जिला धार के साथ मिलकर निमरानी क्षेत्र से मोटरसाइकिले चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम को अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाइकिले चोरी की घटना मे शामिल अलताफ, गणेश एवं आशिष को पकड़ा गया व उनकी निशानदेही पर 02 अन्य मोटरसाइकल MP46MU1160 व MP10MX6728 को भी जप्त किया गया, जिनपर पूर्व से अपराध क्रमांक 12/24 धारा 379 भादवि व अपराध क्रमांक 293/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अन्य चोरी की मोटर साइकल के बारे मे पूछताछ की जाएगी । 

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. विजय चौहान पिता सोहनसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी खलटाका

2. अलताफ पिता मेहरबान पिंजारा उम्र 40 साल निवासी सुराणा थाना अंजड जिला बडवानी

3. गणेश पिता भागीरथ कुमावत उम्र 30 साल निवासी सुराणा थाना अंजड जिला बडवानी

4. आशिष पिता सुजान गोस्वामी जाति ब्राम्हण उम्र 23 साल निवासी खलघाट थाना धामनोद जिला धार

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर , उनि रितेश तायड़े , सउनि अशोक नैयर, प्रआर 711 राजेन्द्र कुशवाह,आर. 544 अनिल कुशवाह, आर. 798 नीरज यादव , आर. 460 राकेश चौहान , आर. 813 नरेन्द्र जाट का विशेष योगदान रहा ।    



Comments