लूट करने वाले 02 आरोपी सहित खरीदने वाला व्यापारी भी गिरफ्तार

खरगोन । जिले के थाना कसरावद में लूट के आरोपी को पकड़ने मे मिली बड़ी सफलता । घटना 01- 1जनवरी 2024 को फऱियादी निवासी वार्ड क्र 09 कसरावद ने थाना कसरावद पर 31दिसंबर 2023 के सुबह 06.30 बजे अपनी आटा चक्की के बाहर छोटा नाका पर एक मोटर सायकल पर 02 व्यक्ति व्यक्तियों के द्वारा चेन लूट कर भाग गए । घटना पर से थाना कसरावद पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/24 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । घटना 02 - 15 दिसंबर 2023 को फरियादी निवासी आदर्श नगर कसरावद ने बताया कि, 14 दिसंबर 2023  के शाम करीबन 07.00 बजे फरियादी कलेक्शन करीब 240000/- रुपए लेकर अपनी मोटर सायकल से राजपुर से कसरावद आ रहा था । रात करीबन 08.50 बजे ग्राम भीलगाव ग्रीड के पास मैनरोड पहुचा तो तभी मेरे पीछे एक अज्ञात मोटर सायकल चालक व उसका साथी जो मोटर सायकल के पीछे बैठा हुआ था आए और मेरे बैग को पीछे से उछाल कर छिनकर लूट के भाग गए । घटना पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 559/23 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । उक्त दोनों घटनाओ मे पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी व घटना के खुलासे के लिए मुखबिर लगाए गए थे । जिसपर पुलिस टीम को माल मुल्जिम की पतारसी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि, थाना चंदन नगर इन्दौर मे 02 आरोपी गिरफ्तार किए गए है जो थाना कसरावद की उक्त घटनाओ को कारित करना स्वीकार कर रहे है । दोनों आरोपियों 1. अरबाज पिता बसीर मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी पुनर्वास खलघाट एवं अजय पिता अनोखीलाल राठोड उम्र 32 वर्ष निवासी धामनोद जिला धार को पुलिस थाना कसरावद की टीम के द्वारा दोनों आरोपियों का प्रोटेक्शन वारंट पर थाना कसरावद लाकर पूछताछ की गई । जिसमे दोनो आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया, जिनसे प्रथम प्रकरण में गया मश्रुका पूछते अपराध क्र. 02/24 धारा 392 भादवि में लूटी गई सोने की दो तोले की चेन को आरोपी निलेश सोनी पिता गजराज सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी तिलक मार्ग महेश्वर हाल मुकाम उमरबन थाना मनावर जिला धार को बेचना बताने पर सोने की चेन खरीदने वाले व्यापारी निलेश सोनी को उमरबन जिला धार से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो तोले की सोने की चेन कीमती 1,20000/- (एक लाख बीस हजार रुपये ) की बरामद कर आरोपी निलेश सोनी को माननीय न्यायालय कसरावद में पेश करने पर उपजेल कसरावद में दाखिल किया गया ।अपराध क्रमांक 559/23 धारा 392 भादवि मे लूटे बैग नगदी के बारे मे पूछताछ करने पर आरोपियों के घरों से लूटे गए 41,000/- रुपये को जप्त किया गया है । आरोपीगण को माननीय न्यायालय कसरावद में पेश करने पर उपजेल कसरावद मे दाखिल किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. अरबाज पिता बसीर मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी पुनर्वास खलघाट

2. अजय पिता अनोखीलाल राठोड उम्र 32 वर्ष निवासी धामनोद जिला धार

3. निलेश सोनी पिता गजराज सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी तिलक मार्ग महेश्वर हाल मुकाम उमरबन थाना मनावर जिला धार ( सोने की चेन खरीदने वाला व्यापारी)

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंशाराम रोमडे के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र अवास्या , प्रआर 659 महेश मालवीय, प्रआर. 820 संजय यादव, आर.673 महेन्द्रसिंह ठाकुर, आर. 364 जितेन्द्रसिंह बघेल , आर. 391 विक्कु गाठे, आर . 267अभय बघेल, आर. 1068 बलराम मुकाती का सराहनीय योगदान रहा। 

Comments