खरगोन पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लघंन करते 01 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई है । 22 जून को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, जिला बदर आदेश पारित उमेश पिता गिरधर पाटोदे उम्र 34 साल निवासी ग्राम मगरिया चौकी जेतापुर थाना मेनगांव ग्राम मगरिया के सरकारी स्कुल के पास मे हाथ में छुरा लिये घुम रहा हैं । जो कोई गंभीर घटना कर सकता है । मुखबीर की सूचना पर जिला बदर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताए स्थान ग्राम मगरिया के सरकारी स्कुल के लिए रवाना किया गया ।
पुलिस टीम ने मुखबिर के स्थान पर पहुंचे जहां मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा, जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा । पकडे व्यक्ति का नाम पुछने पर उसने अपना नाम उमेश पिता गिरधर पाटोदे उम्र 34 साल निवासी ग्राम मगरिया चौकी जेतापुर थाना मेनगांव का होना बताया ।
उमेश पिता गिरधर पाटोदे की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे एक छुरा खुसा हुआ मिला उमेश पिता गिरधर पाटोदे से इसके संबंध मे लायसेस व वैध दस्तावेज के होने का पुछते कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया गया । जिसपर से पुलिस टीम के द्वारा उमेश पिता गिरधर पाटोदे के कब्जे से छुरे को विधिवत जप्त किया गया ।
आरोपी उमेश पिता गिरधर पाटोदे को श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय खरगोन के आदेश क्रमांक/27-ए/वाचक-1/2024 खरगोन 12 अप्रैल के माध्यम से आगामी 06 माह तक जिला खरगोन एवं उसके सीमावर्ती जिले धार, इन्दौर, देवास, खण्डवा, बडवानी, बुरहानपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने हेतु निर्देशित किया गया था । जो आरोपी जिला दण्डाधिकारी खरगोन के उक्त आदेश का उल्लंघन करने व अवैध हथियार लेकर घूमने पर उसके विरुद्ध थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 228/24 धारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं 25-बी आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
1. उमेश पिता गिरधर पाटोदे उम्र 34 साल निवासी ग्राम मगरिया चौकी जेतापुर थाना मेनगांव
क्र. थाना अपराध क्रमांक धारा
1 मैंनगाँव 82/14 294,323,506,34 भादवि
2 मैंनगाँव 296/19 341, 294,323,506,34 भादवि
3 मैंनगाँव 44/23 4-क धृत क्रीडा अधिनियम
4 मैंनगाँव 16/24 341, 294,323,506,34 भादवि
5 मैंनगाँव इस्तगासा क्र 01/24 110 दंड प्रक्रिया सहिता
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मैंनगाँव बलराम राठौर व चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व मे प्रआर लोकेश वासकले, आर अमित, आर प्रशांत का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment