खरगोन में पति पत्नी ने अलग अलग स्थानों पर लगाई फांसी; पति के सुसाइड के बाद सदमे में पत्नी ने भी लगाई फांसी

खरगोन में पति-पत्नी के मालूमी विवाद में पति ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को ऐसी अवस्था में देखने के बाद कुछ घंटों के बाद पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना जैतापुर चौकी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। (20) वर्षीय गोविंद जमरा का गुरुवार रात को पत्नी शीतल उर्फ सीताबाई (19) से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ। गोविंद ने गुरुवार रात 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।


यहा ढाई माह की बेटी को लेकर शीतल भी पहुंची थी। शुक्रवार को रात दो बजे बेटी को बुआ को सौंपकर शीतल अचानक गायब हो गई। तब से परिजन लगातार उसे खोज रहे थे। शुक्रवार सुबह आदर्श नगर में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर महिला के आत्महत्या की सूचना पुलिस को राहगीरों ने दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ लेकर उसकी शिनाख्त शीतल के रूप में की। शुरुआती तौर पर पुलिस पति पत्नी के विवाद को सुसाइड का कारण मानकर जांच कर रही है। दोनों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौपा। 

खरगोन SP धर्मराज मीणा ने कहा कि पति के सुसाइड करने से उसके सदमे में पत्नी ने भी जान दी है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। पुलिस की जांच चल रही है।

मामले को लेकर जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा कि कल गोविंद जमरा ने फांसी लगाई थी और अब उसकी पत्नी सीताबाई ने फांसी लगा ली है। परिजनों ने बताया है कि दोनों के बीच छोटी सी बात पर विवाद हुआ था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह छोटी सी कौन सी बात थी। जिसने दोनों को इतना परेशान कर आत्महत्या के लिए विवश कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पति गोविंद जमरा और पत्नी शीतल (सीताबाई
)

Comments