बूथ अध्यक्ष का अपर्णा पहनाकर सम्मान किया
खरगोन(लोक जागृति समाचार)। खरगोन लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक-146 गोपालपुरा, मंडल व शक्ति केंद्र बिस्टान में दोपहर 2:20 बजे तक 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौर ने बूथ पर पहुँचकर जिले की एकमात्र महिला बूथ अध्यक्ष श्रीमती मांगीबाई मंशाराम आवासे का अपर्णा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला मंत्री चंदरसिंह वास्कले, जिला कार्यालय मंत्री मोहन राठोड़, जिला मीडिया प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक प्रकाश भावसार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुशवाह, ग्राम पटेल प्रह्लाद पटेल, रूपेश मालवीया, विक्रम चौहान, राजेश जोगी, अभिलाष अत्रे आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment