शराब पीकर मतदान सामग्री लेने पहुंचे तीन कर्मचारी निलंबित

खरगोन। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत खरगोन जिले में 13 मई को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पीजी कॉलेज खरगोन से 12 मई को मतदान सामग्री का वितरण किया गया है । मतदान सामग्री वितरण के दौरान तीन शासकीय कर्मचारियों के द्वारा शराब का सेवन करके सामग्री प्राप्त करने आने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कसरावद विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक बिहारी जाधव एवं अनार सिंह किराड़े की खरगोन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल में ड्यूटी लगाई गई थी। इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक कमल चौहान की विधानसभा क्षेत्र बड़वाह के काटकूट मैदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई थी । यह तीनों कर्मचारी शराब का सेवन कर मतदान सामग्री प्राप्त करने पहुंचे थे । इन तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Comments