खरगोन पुलिस द्वारा जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार

खरगोन । जिले के थाना बलकवाडा पुलिस टीम द्वारा जुआरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यावही की गई। 20 मई को थाना बलकवाड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, बोराड नदी किनारे ग्राम जरोली मे कुछ व्यक्ति रुपये पैसे से जुए- सट्टे का खेल रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा तो कुछ व्यक्तियो के द्वारा जुआ-सट्टा के दाँव लगा रहे थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर 06 व्यक्तियो को पकड़ा । पकड़े गये व्यक्तियों के नाम व पते क्रमशः 1. संजय उर्फ कालु पिता कोलु यादव जाति यादव उम्र 35 साल निवासी इंदिरा कालोनी पुलिस चौकी के पास सेगांव थाना ऊन जिला खरगोन 2. मुकिम पिता बाबु खान जाति मुसलमान उम्र 46 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास लिख्खी थाना ऊन जिला खरगोन 3. ज्ञानचंद पिता शंकरलाल पाटीदार जाति पाटीदार उम्र 61 साल निवासी सरीफ भाई की चक्की के पास ग्राम शाला थाना धामनोद जिला धार 4. जितेन्द्र उर्फ जीतु पिता उमाशंकर कुमारावत जाति तमोली उम्र 36 साल निवासी वार्ड न.14 तिलक मार्ग राजपुर थाना राजपुर जिला बडवानी 5.यशंवत पिता रुखडिया सावले जाति बलाई उम्र 38 साल निवासी कालाआम पुनर्वास थाना धामनोद जिला धार 6.शुभम उर्फ विशाल पिता अर्मतलाल कुशवाह जाति कुशवाह उम्र 28 साल निवासी वार्ड न.11 कुशवाह मोहल्ला कसरावद थाना कसरावद जिला खरगोन बताया।

पकड़े गये आरोपियो के कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा 25,620/- रुपये नगदी व 3 तास गड्डी, 52 तास पत्ते तथा 02 मोटर सायकल कीमत लगभग 1,20,000/- रुपये जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलकवाड़ा पर धारा 13 जुआ एक्ट ,109 भादवि में पंजीबद्ध किया गया ।

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग, मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बलकवाड़ा आर एस ठाकुर के नेतृत्व मे उनि रितेश तायडे, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, आर.269 पंकज शर्मा, आर.798 निरज यादव, आर.544 अनिल कुशवाह, आर.813 नरेन्द्र जाट का विशेष योगदान रहा ।


पुलिस अधीक्षक ने मनीष पाटील पर 05 हजार का ईनाम किया घोषित 

खरगोन। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने 07 अप्रैल 2024 को फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष पिता रमेश पाटील निवासी बालाजी नगर कॉलोनी बिस्टान पर 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। आरोपी मनीष द्वारा फरियादिया के साथ मारपीट कर घिनौना काम किया गया था। फरियादिया की रिपोर्ट पर अजाक थाना जिला खरगोन ने आरोपी मनीष पर अपराध क्रमांक 03/24 धारा 376, 376(2) (एन), 344, 323, 506, भादवि एवं 3(2)वी, 3(2)(वीए)3(1)(डब्ल्यू)(आई) अजा/अजजा अधिनियम का कायम कर अनुसंधान में लिया है। 

 पुलिस अधीक्षक मीना द्वारा आरोपी मनीष को बन्दी बनाने या बन्दी बनवाने तथा बन्दी बनवाने की सही सूचना देगा या बन्दी करवायेगा उसे 05 हजार रुपपे की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।


खरगोन पुलिस ने अन्धे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया, 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

भीकनगांव। थाना भींकनगांव क्षेत्र में दिनांक 17.05.2024 को गुमशुदा के अन्धे कत्ल का पर्दाफाश करने में बडी सफलता पायी ।  18-19 मई की रात्रि में फरियादी पूनमचंद पिता तुलसीराम करोडे जाति गुर्जर निवासी ग्राम सिराली ने अपने लडके पंकज करोडे उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिराली के 17 मई को रात्रि करीब 08.00 बजे गुम होने की सूचना दर्ज करायी जिस पर थाना भीकनगांव पर गुम इंसान क्र. 84/2024 का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान संदेही साक्षी प्रदीप पिता इंदरसिंह जाति भीलाला, आर्यन उर्फ लालू पिता अनिल जाति भीलाला, दीपक पिता हुकुमसिंह भीलाला सभी निवासी ग्राम सिराली से पृथक–पृथक पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किये गये। जिसमें साक्षी दीपक पिता हुकुमसिंह भीलाला ने बताया कि 17 मई को पंकज ने फोन से बताया था कि मैं सनावद से घर आ रहा हूं, मुझे दौडवा लेने आ जाना, जिस पर दीपक ने बाहर होने से पंकज को दौडवा से लाने हेतु संदेही प्रदीप पिता इंदरसिंह जाति भीलाला को बताया कि मैं बाहर हूं, तुम पंकज को दौडवा से सिराली घर ले आना । गुमशुदा पंकज से 17 मई को संदेही प्रदीप के मिलने के बाद गुमशुदा पंकज का गायब होना संदेहास्पद होने से 19 मई को संदेही प्रदीप भीलाला से बारीकी से पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया । किन्तु पूछताछ के दौरान संदेहास्पद बातों से संदेही प्रदीप से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया व बताया गया कि 17 मई को दीपक द्वारा पंकज को दौडवा से लाने के लिए फोन से बताने पर मैं व आर्यन उर्फ लालू पिता अनिल जाति भीलाला के साथ रंगलाल निवासी सिराली की मोटरसाईकिल लेकर ग्राम दौडवा पहुंचा। । जहां पर गुमशुदा पंकज रात्रि करीब 08.30 बजे मिला। फिर हम लोग एक ढाबे पर गये। बाद ढाबे पर बैठकर संदेही प्रदीप, पंकज को जान से खत्म कर देने का प्लान बनाकर रंगलाल की मोटरसाईकिल से ग्राम अमोदा में लडकी से मिलने का बहाना बनाकर चलने के लिए बोला एवं आर्यन उर्फ लालू को वही दौड़वा पर रुकने का बोलकर पंकज को मोटरसाईकिल से लेकर मैं ग्राम अतर थाना धनगांव के पास वामझर रोड पर बेडी के पास रात्रि करीबन 11.30-12.00 बजे पहुंचा, उस समय मोटरसाईकिल पंकज चला रहा था। मैंने मोटरसाईकिल रुकवाकर पेशाब करने के बहाने बेडी से एक बडा पत्थर लेकर पीछे छिपाकर वापस पंकज के पास पहुंचकर मौका पाकर पंकज को पीछे से पत्थर से पंकज के सिर में मारा, जिससे पंकज को सिर में चोट लगने से चक्कर खाकर गिर गया तो मैं पंकज को घसीटते हुए बेडी से नीचे उतार की ओर लेकर गया एवं वहां पर भी मैंने पंकज के सिर में दो तीन बार पत्थर से चोट पहुंचाकर पंकज की हत्या कर दी । फिर पंकज की लाश को छिपाने के लिए वहीं बेडी के पास मेरी मोटरसाईकिल से पैट्रोल निकालकर पंकज की लाश पर पैट्रोल छिड़ककर आग लगायी जिससे की सारे सबूत मिट जाए किन्तु पूरी तरह से लाश जल नही पायी तो मैंने लाश को एक गढ्ढे में मिट्टी से गाड़ दिया है । 19-20 मई की रात्रि में पूछताछ से संदेही प्रदीप के कथनों से प्रथम दृष्टया धारा 365,302 भादवि का अपराध घटित किया जाना प्रतीत होना पाया जाने से संदेही प्रदीप पिता इंदरसिंह जाति भीलाला निवासी सिराली को अभिरक्षा में लेकर धारा 27 साक्ष्य अधि. के मेमोरेन्डम कथनों की प्रदीप की निशादेही से तस्दीक करते ग्राम अतर के पास बामझर रोड बैडी के पास थाना धनगांव के एक गड्डे में अदृश्य मानव की लाश (सम्भवतः पंकज की) होना पाया जाने पर देहाती नालसी मर्ग क्र.0/2024 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया एवं अपराध धारा 365,302,201 भादवि का घटित होना पाया जाने से विवेचना में लिया गया । जांच एवं विवेचना के दौरान नायब तहसीलदार महोदय रेमसिंग बघेल तहसील छेगांव माखन जिला खण्डवा की उपस्थिति में मृतक पंकज की लाश का उत्खनन कराकर पोस्टमार्टम कराया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. प्रदीप पिता इंदरसिंह जाति भीलालाउम्र 23 साल निवासी ग्राम सिराली।

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग, भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक मीना कर्णावत के नेतृत्व मे उनि उमेश करोडे, उनि रामआसरे यादव, का.वा. सउनि नन्दकिशोर राय, आर.566 आशीष, आर.507 राकेश पाटिल, आर.344 राजेश, आर.862 राजू कनौजे, आर.251 हरिश्चन्द्र, आर.896 अरविन्द व थाने के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Comments