खरगोन में 04 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही
खरगोन में आयकर विभाग की टीम ने 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है। इनकम टैक्स की टीम ने श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई की है।
30 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी कर रहे कार्रवाई इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र की टीम 15 से ज्यादा वाहनों से इन ठिकानों पर पहुंची थी। 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी ने ये कार्रवाई कर रहे हैं। आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। ये छापेमार कार्रवाई सुबह 6 बजे से चल रही है।
Comments
Post a Comment