ईद, गणगौर, रामनवमी, आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती त्यौहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
चुनाव आचार संहिता के दायरे में आपसी सद्भाव से मनाएं जाएंगे त्यौहार
खरगोन। आगामी दिनों में जिले में मनाएं जाने वाले ईद, गणगौर, रामनवमी, आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, हनुमान जयंती एवं अन्य त्योहारों को लेकर को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 09 अप्रैल को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जेएस बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह, एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई, अन्य अधिकारीगण एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर शर्मा ने बैठक में कहा कि आगामी दिनों में मनाएं जाने वाले त्यौहार साम्प्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाएं जाए। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण सभी तरह के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन चुनाव आचार संहिता के दायरे में रहकर ही करना होगा। जिला प्रशासन ऐसे सभी आयोजनों में सहयोग करेगा और सुरक्षा के सभी इंतजाम करेगा। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने एवं कानून व्यवस्था के लिए समस्या बनने वाली गतिविधि बर्दास्त नहीं की जाएगी। ईद एवं अन्य त्यौहारों के दौरान नगर पालिका द्वारा धार्मिक स्थलों के पास यातायात, साफ-सफाई, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बैठक में कहा कि शांति समिति के सभी सदस्यों ने खरगोन जिले में आपसी सद्भाव के साथ सभी त्यौहार मनाने के लिए अच्छे सुझाव दिए हैं। शांति समिति के सदस्यों को केवल बैठक में शामिल होने तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि उन्हें क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कुख्यात एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार उत्साह एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाएं जाएं और आने वाली पीढ़ी के लिए शांति का संदेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कही पर भी महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की कोई घटना हो तो उनके संज्ञान में लायी जाए। ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर वे कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे।
बैठक में तय किया गया कि जिले में अमन एवं शांति बनी रही तथा सभी धर्म के लोगों के बीच भाईचारा बना रहे इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करेगा जिससे समाज की शांति भंग हो और अप्रिय स्थिति निर्मित होती हो। बैठक में तय किया गया कि सभी लोग एक-दूसरे के धार्मिक त्यौहारों एवं उत्सवों का सम्मान करेंगे और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखेंगे। बैठक में बताया गया कि नगर पालिका खरगोन द्वारा परंपरागत रूप से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुस्लिम समाज द्वारा राम नवमी जुलूस का तालाब चौक पर स्वागत किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि रघुवंशी समाज ने अपने सामाजिक कार्यक्रम में डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार मुस्लिम समाज द्वारा भी शादी, विवाह एवं मोहर्रम में डीजे बजाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment