अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाई ,शराब बेचने वालो में खोफ पनपा -निरीक्षक देवराज
मंडलेश्वर। प्रदेश भाजपा सरकार वित्त खजाना भरने को लेकर नित नई पालिसी लागू कर आय बड़ाई जा रही है आबकारी शराब नीति में भी समूह को शराब दुकानें आवंटित की जाती रही जिससे समूचे जिले में एक ही फर्म से शराब की लाइसेंसी दुकानें संचालित होती थी वही वर्तमान में नई शराब नीति से व्यक्ति वर्ग को लाइसेंसी दुकान संचालित हो रही है जिससे पवित्र नगरी सहित ग्रामीण अंचल में अवेध शराब बिक्री करने वाले गिनेचुने है उनमें भी खोफ पनपता दिख रहा है ।
विधायक राजकुमार मेव अपनी साफ स्वच्छ छबि को लेकर जाने जाते है अवैध धंधों में लिप्त कारोबारी दूरियां बनाकर ही रहता है क्यों कि अवैध शराब की दुकानें , अवैध रूप से ढाबों पर बिकने वाली शराब के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिसके परिणामों के बतौर आबकारी विभाग एवम पुलिस विभाग ने लगभग चार माह 180 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए जिससे अवैध शराब बेचने वाले दुबक कर बैठ गए है कई अवेध शराब बेचने वालो ने अपनी दुकानदारी समेट ली इसके पीछे की शायद एक ही वजह लगती है लगातार आबकारी अधिकारी देवराज नगीना द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही ।
विधायक मेव शराब जुआ सट्टा के कार्य करने वालो के खिलाफ तुरंत एक्सन कार्यवाही के लिए अधिकारियों से बात कर अवेध धंधों को बंद करने की चेतवानी दी जाती है देखने में आया कि पूर्व के दौर में खुल्लेआम शराब बिक्री का नजारा देखने को मिलता था आज शराब पीने के लिए आम नागरिक तरस रहा है क्यों कि आबकारी ,पुलिस का डर दिलो में बैठ गया है जानकारों की माने तो अवेध शराब बेचने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज होते ही उसे चिंता सताने लगती है कि खयापिया कुछ नही न्यायलय में गुनाह मंजूरी में सात हजार से ज्यादा रुपए खत्म होंगे वही अपराधो की लिस्ट बढ़ती चली जायेगी यही डर से कई शराब बेचने वालो में गिरावट आई है ।
नगर से चार कि मि दूरी पर आबकारी विभाग की लाइसेंसी कंपोस्टिंग दुकान खुलने से अवैध छोटी मोटी दुकानदारों बंद हो जाएगी महेश्वर नगर में एक किराना व्यवसाई जनचर्चा का विषय बन चुका है क्यों कि अवेध शराब बेचने का काम बंद कर मजदूरी कार्य कर में जुट गया है।
आबकारी निरीक्षक देवराज नगीना के पदस्थ होने के बाद अवेध शराब बेचने वालो में दहस्त का माहोल पैदा हो गया है तीन माह के भीतर ही 15 लाख से ज्यादा की शराब अलग अलग स्थानों से पकड़ी लगभग 120 से ज्यादा पूरे वृत में प्रकरण अवेध शराब के दर्ज हुए आबकारी निरीक्षक नगीना के अनुसार लगभग 90 प्रतिशत अवेध शराब बिक्री बंद पवित्र नगरियों में बंद हुई साथ ही ग्रामीण अंचल में रोक लगाई है ।
थाना प्रभारी तेजकरण सिंह परमार से अवेध शराब के कितने प्रकरण दर्ज की जानना चाही तो साहब कहने लगे फ़ोन पर जानकारी नहीं थाने आकर जानकारी लो इससे साफ दिख रहा है कही परमार साहब की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह न लग जाए खैर जो भी है ठीक है
थाने से जानकारी अनुसार चार माह में लगभग 50 से ज्यादा शराब बेचने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुए दोनो ही विभाग की कार्यप्रणाली को जनता सरहानी कर रही है वही अवैध शराब दुकान चलाने वाले सहमे से है कि कही अपराध दर्ज न हो जाए।
आखिर पूर्ण शराब बंदी कब होगी यह सवाल थाना प्रभारी परमार पूछते है ।
Comments
Post a Comment