कलेक्टर ने ली सेक्टर ऑफिसर की बैठक; अपने क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराना सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी
खरगोन। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए खरगोन जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 01 अप्रैल को खरगोन एवं भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले, खरगोन एवं भगवानपुरा के तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर उपस्थित थे।
कलेक्टर शर्मा ने बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसर्स से कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उनके द्वारा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए जिस जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया है वही जिम्मेदारी अब 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भी निभाना है। विधानसभा चुनाव के दौरान सेक्टर के मतदान केन्द्रों में जो कमियां पायी गई थी उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए समय पर दूर करना है। सभी सेक्टर ऑफिसर्स अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र का कम से कम तीन बार भ्रमण अवश्य कर लें। सेक्टर के अंतर्गत आने वाले वन्रेबल मतदान केन्द्र पर कड़ी निगरानी रखें और वहां के लोगों से सतत सम्पर्क बनाएं रखें।
सभी सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक मतदान केन्द्र के बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, कोटवार आदि से सतत सम्पर्क में रहे और मतदान के दिन इनके माध्यम से सूचनाओं का अदान प्रदान करें। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान वहां पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, पंखें आदि की व्यवस्था देखें। मतदान के पूर्व मतदाताओं को वितरित की जाने वाली मतदाता पर्ची का समय सीमा में वितरण सुनिश्चित कराना भी सेक्टर ऑफिसर्स की जिम्मेदारी रहेगी।
बैठक में सेक्टर ऑफिसर्स से कहा गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी अपने चरम पर रहेगी। अतः इस स्थिति में सभी मतदान केन्द्रों पर पीने के लिए ठंडा पानी, मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करना है। मतदान केन्द्र में जहां से मतदाताओं की कतार लगती है उस स्थान पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की जाए। गर्मी को देखते हुए यह भी प्रयास करना है कि मतदान के दिन प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर लें।
सभी सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि उन्हें अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराना है। मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाएं रखने के लिए सेक्टर ऑफिसर्स जिम्मेदार रहेंगे। सभी सेक्टर ऑफिसर्स को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम की कार्यप्रणाली का ज्ञान अच्छी तरह से होना चाहिए और यह भी पता होना चाहिए कि कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपैट मशीन को किस क्रम में जोड़ा जाता है। सभी सेक्टर ऑफिसर्स को 12 मई की रात्रि में अपने क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्र पर विश्राम करना होगा और उन्हें मॉकपोल के समय उपस्थित रहेगा होगा।
सभी सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर एवं 200 मीटर की परिधि में कौन सी गतिविधियां प्रतिबंधित है यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए। सभी अधिकारी मतदान केन्द्र के 100 मीटर एवं 200 मीटर की दूरी चिन्हित कर लें। सेक्टर ऑफिसर्स यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर मतदान दल के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के पास मोबाइ्रल न हो। सभी सेक्टर ऑफिसर्स को अपने क्षेत्र के मतदान दल को सामग्री वितरण से लेकर मतदान केन्द्र पहुंचने एवं मतदान के उपरांत वापस सामग्री जमा करते तक मतदान दल से सम्पर्क में रहना होगा।
Comments
Post a Comment