खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1500 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2720, न्यूनतम भाव 2100 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2300 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6215 रहा को न्यूनतम भाव 4850 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5381 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।
Comments
Post a Comment