लायंस क्लब खरगोन द्वारा ह्रदय रोग निवारण शिविर का आयोजन किया
खरगोन। मानव सेवा ही नारायण सेवा है अगर सेवा स्वास्थ्य से संबंधित हो तो लायंस क्लब खरगोन निमाड सदैव अग्रणी रहकर इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता है। लायंस क्लब खरगोन निमाड व रिदम हास्पिटल बड़ौदा गुजरात के संयुक्त तत्वावधान मे एकदिवसीय ह्रदय रोग निवारण शिविर का आयोजन स्थानीय श्रीराम धर्मशाला मे किया गया, रिदम हास्पिटल बड़ौदा गुजरात के सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद आहूजा एवं डाॅ किरण हाडा के द्वारा लगभग 200 मरीजो की जांच कर निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया गया , इसके साथ ही रिदम हॉस्पिटल की प्रशिक्षित नर्सिंग टीम द्वारा शुगर , ब्लडप्रेशर व ई.सी.जी. की निःशुल्क जांच भी की गयी।
विशेषज्ञ चिकित्सको की उपस्थिती के साथ झोन चेयरपर्सन देवेन्द्र सैनी,क्लब अध्यक्ष विजय मोरे ,सचिव अंकित शर्मा, सक्रिय सदस्य अक्षय बिल्लौरे, वैभव मुछाल,प्रकाश राठौर, शुभम जायसवाल, रुपेश मोयदे , लायन अनिता सैनी ,स्वाति बिल्लौरे व दीपमाला मोरे ने शिवीर का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस दौरान उपस्थित लाभार्थियो को लोकतंत्र के महापर्व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे बढचढकर मतदान करने हेतु शपथ भी दिलवाई गयी।
Comments
Post a Comment