नादिया मे धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती
नादिया (लोक जाग्रति समाचार)। मंगलवार को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। हनुमान जयंती पर लोगों में खासा उल्लास ग्राम में देखने को मिला। शुभ मुहूर्त में भक्तों ने श्री हनुमान भगवान की पूजा अर्चना की हनुमान जयंती प्रकट उत्सव के दिन पिछले साल की तरह इस साल भी प्राचीन काल से विराजमान नांदिया गाँव में भगवान् शिव की सवारी नन्दी महाराज के यह से विशाल कलश यात्रा बड़ी धूम धाम से खेड़ापति हनुमान मन्दिर तक निकाली गयी जगह जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया शोभायात्रा में सीताराम सोलंकी सरपंच , बिकाजी कटोले पूर्व सरपंच, इस्तर पटेल साइबा वारती, सुतारिया पुजारा, बिरलाल गावडाहला, सांताराम, टेटायला, इकराम, सुरेश महाराज, छमकिया महाराज, तारसिंग महाराज, वर्मा महाराज, गुटिराम महाराज, रंगा महाराज, साथ ही हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता गणेश सोलंकी (HYJS जिला मंत्री) , रमेश वास्काले मण्डल अध्यक्ष, दीपक सोलंकी मण्डल मंत्री, रमेश जमरे मण्डल महामंत्री, मोहन बमाने मण्डल महामंत्री, नरेश सोलंकी मण्डल प्रवक्ता, विजय मोरे, गणेश मोरे, बलराम सोलंकी, दुर्गेश कनासे, अनारसिंग मोरे , उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment