श्रीराम सत्ता में कन्या ने किया पोथी पूजन

महाआरती में राष्ट्रहित में मतदान करने का संकल्प लिया जावेगा 

खरगोन श्री हनुमान प्राकटय महोत्सव के निमित्त श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में विराजित श्री खेड़ापति सरकार के समक्ष श्रीराम सत्ता बैठाई गई इस शुभ अवसर पर श्री रामचरित्र मानस पोथी का पूजन देवी स्वरूपी कन्या के कर कमलों से किया गया।

श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि अखंड श्री रामायण पाठ का शंखनाद सोमवार ब्रह्म मुहूर्त में विद्वान पंडित गणेश जी दवे के आचार्यत्व में हुआ। श्री रामायण जी की पोथी का पूजन 30 माह की देवी स्वरूपी कन्या सिद्धि जोशी के कर कमलों से किया गया। मंगलवार प्रातः 6 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती के शुभावसर पर उपस्थित धर्मावलंबीयो को राष्ट्रहित में मतदान करने का संकल्प दिलाया जावेगा।

Comments