कॉलोनाइजर,भूमाफियाओं की जमीन की नपती ताबड़तोड़

किसानों के रास्ते नपती की परवाह 4 माह से नहीं 

मंडलेश्वर। राजस्व विभाग का स्थानीय कार्यालय अपनी दोहरी कार्यप्रणाली के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।  लगभग 10 दिन पहले महेश्वर के एक कॉलोनाइजर ,भूमाफियाओं ने बड़वाह रोड स्थित एक जमीन खरीदी बिक्री हुई एसडीएम अनिल जैन के मौखिक आदेश पर दस दिनों में राजस्व विभाग द्वारा दो बार नपती कर सीमांकन कर खानापूर्ति कर दिया बड़वाह मार्ग पर ही  स्थित एक शासकीय रास्ता जो लगभग 20 से अधिक किसानों के खेत पर आने जाने का रास्ता है उक्त रास्ते को आसपास भूमि वालो ने सकरा कर दिया जिससे किसानों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है साथ ही मार्ग पर नाम मात्र प्लाट भी है जिसको लेकर अक्सर विवाद उत्पन्न होता है राजस्व विभाग न रास्ता तय कर पाता न ही प्लाट बता पाता है कि आखिर भूमि है कहा तथा किसान अवैध अतिक्रमण बताते है अगर सही नियमो से नपती हो जाए तो निश्चित हल निकलेगा उसके लिए राजस्व विभाग के पास समय नहीं है। किसानों ने संयुक्त रूप से लगभग 4 माह पूर्व गोए रास्ता  की नपती के लिए लिखित आवेदन एवं निर्धारित शुल्क का चालान जमा कर रखा है। राजस्व निरीक्षक मोमिन  खान किसानों के द्वारा दिए गए गोए रास्ता की नपती को किसी न किसी बहाने टालते जा रहे है इनकी क्या मजबूरी होगी यह वही जाने ।

किसानों के आवागमन के रास्ते की नपती पर नहीं हो रही सुनवाई:

बड़वाह रोड स्थित निजी कॉलेज के ठीक सामने रोड की बाए दूसरी तरफ एक शासकीय गोया रास्ता है जो लगभग 20 से अधिक किसानों के खेत आने जाने के लिए है । गोए के मुहाने पर आपा गेराज के पास प्लाट रजिस्ट्री होने के कारण किसानों ने शासकीय गोए को अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से नानूराम यादव सुरेश पटेल, चैतन्य पटवारी, सुनील पाटीदार, साथ अन्य किसानों लगभग 15–20 किसानों ने उक्त शासकीय गोए की नपती का आवेदन दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को दिया था। एसडीएम अनिल कुमार जैन ने भी उक्त शासकीय गोए की नपती करने के मौखिक आदेश राजस्व निरीक्षक मोमिन खान को दिए थे। 

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का हवाला देते हुए राजस्व निरीक्षक खान ने मामले को टाल दिया। अब विधानसभा चुनाव संपन्न हुए 4 माह से अधिक का समय बीत चुका है। एवं वर्तमान के लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। राजस्व निरीक्षक खान उक्त शासकीय गोए की नपती के फिर कही टालना तो नही चाहते  राजस्व निरीक्षक खान से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पटवारी द्वारा नोटिस जारी करने के आदेश कर दिए एक दो दिन में नपती होगी

राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली शंका के दायरे में: 

जब से अनिल कुमार जैन ने मंडलेश्वर एसडीएम का कार्यभार संभाला है तभी से राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली शंका के दायरे में आ गई है। कॉलोनाइजरों ,भूमाफियाओं के काम तत्काल एवं आम नागरिकों के कामों में टालमटोल की जा रही है। अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही का मामला हो या जमीनों की नपती का सभी जगह भूमाफियाओं के दबाव में राजस्व विभाग काम कर रहा है। आम नागरिकों की शिकायत या आवेदन पर राजस्व विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसका पूर्व में भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ।

Comments