मां हिंगलाज का प्राकट्य दिवस मनाया धुमधाम से

खरगोन। शनिवार को भावसार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज का प्राकट्य दिवस समाज द्वारा धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान जमींदार मोहल्ला स्थित हिंगलाज माता मंदिर में मां हिंगलाज का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया एवं मंदिर पुजारी मंथन जोशी एवं समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार द्वारा महाआरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। मंदिर में प्रातःकाल से पूजन-अर्चन का दौर शुरू हुआ और रात्रि तक चला।

श्रद्धालुओं ने मां हिंगलाज का पूजन-अर्चन कर शिश नवाया और मां के जयकारे लगाए। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि रात्रि में महाआरती के बाद छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया। इसके पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा सुनील भावसार द्वारा मंदिर परिसर में सभी समाजजनों को 13 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।

Comments