खरगोन में बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
खरगोन शहर के गायत्री मंदिर तिराहे पर बुजुर्ग को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग 8:30 बजे की है। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार विजय शर्मा (67) सुबह गायत्री मंदिर दर्शन कर सड़क क्रास कर रहे थे। यहां तिराहे पर एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। तब ही ये हादसा हुआ। परिजनों ने बताया कि वह नवरात्रि में हर दिन मंदिर जाते थे। बुधवार को मंदिर में हवन की पूर्णाहुति का दिन था। वो उसी के लिए सुबह निकले थे।
Comments
Post a Comment