भावसार समाज के तीन दिवसीय कार्यक्रम की हवन के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम की अलग-अलग समिति बनाकर सौपी जिम्मेदारी
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हवन के साथ प्रारंभ हो गई है। आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में सोमवार रात्रि में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की अलग-अलग समिति बनाकर जिम्मेदारियां सौपी गई।
समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने कहां की जिन्हें जो दायित्व सौंपे गए उनका समय पर निर्वहन किया जाए, ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। समाज के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि मंगलवार को भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में शाम 4 बजे हवन एवं शाम 7 बजे मेहंदी रस्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ। हवन से पूर्व कुलदेवी मां हिंगलाज, मां गायत्री एवं भगवान श्रीराम का विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। रामनवमी पर दोपहर 1 बजे भावसार मंगल भवन में हल्दी, शाम 6 बजे मां हिंगलाज की शोभायात्रा के साथ वर निकासी बावड़ी बस स्टैंड तक एवं रात्रि 9 बजे महिला संगीत होगा। बैठक में सभी इकाइयों के अध्यक्ष एवं संचालक मंडल सहित महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनेगा धुमधाम से
सोमवार रात्रि में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक किया गया की रामनवमी पर कुंदा नदी तट स्थित श्री रामद्वारा मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान श्रीराम का आकर्षक श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी। इससे पूर्व मंदिर पुजारी सुशील अत्रे द्वारा भगवान श्रीराम का अभिषेक कर पूजन-अर्चन करेंगे। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। वही खप्पर आयोजन समिति की गरबी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
Comments
Post a Comment