बगैर अनुमति मुरम परिवहन - सवालों के घेरे में एसडीएम जैन की अनुमति

 

मंडलेश्वर। प्रदेश में भाजपा मोहन सरकार की एक तरफा जीत महेश्वर विधायक राजकुमार मेव की ईमानदार साफ छबि ने भाजपा को जीत दिलाई विधायक मेव अवैध कार्यों को बंद कराने के बीड़ा उठाया जिनके नक्शे कदम पर एसडीएम अनिल जैन भी जनप्रतिनिधि के रास्ते पर निकल पड़े थे किंतु विगत महीनो से जैन अपना रास्ता शायद भटक गए इसके पीछे क्या वजह हो सकती है यह तो वही जाने इन दिनों एसडीएम अनिल जैन की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है हाल ही में करोंदिया बुजुर्ग की लाडली बहना दत्तक पुत्री संगीता का हक भूमाफियाओं ने हड़प ली ।

तहसील का बहुचर्चित मूरम खुदाई कांड ने सवालों के घेरे में एसडीएम जैन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़ा कर दिया हुआ यू कि महेश्वर नगर के समीप काटा बारी के नाम से प्रसिद्ध बेड़ियां का समतलीकरण कुछ दिनों से चल रहा है उत्तर दक्षिण में मूरम के बेडिया स्तिथ है जो की आज समतल हो गई है वजह एक सामने आई खनिज विभाग अनुमति देता तो निश्चित तो निश्चित विभाग में लाखो रुपए जमा होते लेकिन एसडीएम जैन महेश्वर निवासी संस्था रेवा कंट्रकाशन के कर्ता धर्ता वल्लभ सराफ को समतली के लिए अनुमति प्रदान की दिन रात पोकलेन मशीनों से मुरम की खुदाई शुरू हुई मुरम कहा से कहा परिवहन हो गई किसी को पता तक नहीं चला एसडीएम जैन ने अनुमति देते कई नियमो कायदो का हवाला दिया सबंधित ने किसी भी नियम को नहीं माना खुदाई चलती रही आखिर कार मीडिया में मामले को उठाया पिछले पांच दिनों से उक्त स्थान पर समतली करण का कार्य बंद है चोरी चुपके अनेतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा था खनिज विभाग के तेज तरार अफसर प्रयंका अजनारे अपनी कार्य शैली को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है रविवार की शाम को काटा बारी बेड़ी से मुरम परिवहन हो रही है खनिज विभाग ने ट्रेक्टर पर कार्यवाही जांच में लिया खनिज अफसर अजनारे का मानना है कि इतनी बड़ी बेड़ी का समतलीकरण हो मुरम परिवहन नही होना संशय हो रहा है आखिर परिवहन करते ट्रेक्टर कार्यवाही अंजाम दिया । खनिज विभाग की इस कार्यवाही ने राजस्व विभाग की पोल खोलकर रख दी सैकड़ों मात्रा में डंपर परिवहन हुआ इसकी जांच होना चाहिए नियम विरुद्ध कार्य होने पर अनुमति समतीकरण की निरस्त होना चाहिए । नही होने पर एसडीएम जैन शायद ईमानदारी से भटक गए होंगे।

 मामला रफा दफा होगा या मुरम रायलती वसूल की जाएगी।

खनिज विभाग की कार्यवाही दोरान ट्रेक्टर चालक ने कहा की आसपास मुरम डाली जा रही है ट्रेक्टर सच्चा तो किस बात की आंच उस पर ,आखिर बेड़ी समतली करण के नाम पर हो रहे अवैध गोरख धंधा करने वाले से वसूली होगी या नहीं यह सब जानने के लिए एसडीएम अनिल जैन से पता कर कलेक्टर कर्मवीर सिंह को बताए।

Comments