खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1400 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2771, न्यूनतम भाव 2251 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2400 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6411 रहा को न्यूनतम भाव 5300 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5600 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

धामनोद मंडी भाव

दिनांक-15-04-2024

कपास- 6260-7275-7135-(20) वाहन

गेहुँ- 2025-2650-2356-(35) वाहन

मक्का- 1651-2111-1800-(179) वाहन

सोयाबीन- 4560-4805-4755-(05) वाहन

चना मौसमी-5555-7105-6005-(21) वाहन

डॉलर चना- 9000-10605-9910(425) वाहन

अंजड़ मंडी भाव

दिनांक-15-04-2024

डॉलर चना

 9700-10600-10230

वाहन(44) बैलगाडी (7) (1164क्वि .) 

मक्का-

1870-2150-1960

 वाहन(6) बैलगाड़ी (0)(130क्वि .)

नोट=दिनांक 17/04/2024 बुधवार को रामनवमी का अवकाश होने से मंडी प्रांगण में नीलाम कार्य बंद रहेगा।

Comments