श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हुआ भंडारा, 10 घंटे से अधिक समय तक चला

प्रातः हवन-पूजन एवं श्रृंगार के बाद हुई महाआरती, रात्रि में हुआ सुंदरकांड

खरगोन। मंगलवार को शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर श्री हनुमान जी की महाआरती कर भंडारे आयोजित किए गए। इसी कड़ी में कुंदा नदी तट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। मंदिर पुजारी श्री अंतिम गोस्वामी ने बताया कि हवन पूजन एवं श्रृंगार के बाद प्रातः 6 बजे श्री संकट मोचन हनुमान जी की महाआरती की गई। दर्शन के लिए प्रातः से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। मंदिर पुजारी गोस्वामी ने बताया कि इस बार श्री हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार होने से इस दिन का महत्व ज्यादा बढ़ गया हैं। सुबह से शुरू हुआ पूजन-अर्चन का दौर, जो देर रात तक चला। पुजारी गोस्वामी ने बताया कि प्रातः 11 बजे कन्या पूजन के साथ भंडारा शुरू हुआ, जो जय श्री राम, जय श्री हनुमान के घोष के साथ 10 घंटे से अधिक समय तक चला। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर परिसर में रात्रि 9 बजे भव्य सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति, महांकाल ग्रुप एवं विभिन्न दानदाताओ का सराहनीय योगदान रहा।


पर्यावरण व प्रदूषण को देखते हुए भंडारे में हरी पत्तल का किया उपयोग

गुरुवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कुंदा नदी तट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में कागज की पत्तल के स्थान पर हरी पत्तलों का उपयोग किया। मंदिर पुजारी गोस्वामी ने बताया कि पर्यावरण व प्रदूषण को देखते हुए इस बार भी भंडारे में हरे पत्तों से बनी पत्तलों एवं दोनों का उपयोग किया।

भंडारे के वितरित की 11 क्विंटल नुक्ती

मंदिर पुजारी गोस्वामी ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले भंडारे में 11 क्विंटल नुक्ति का वितरण किया।

क्षेत्रीय विधायक ने की भोग आरती

मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर क्षेत्रीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार कुंदा नदी तट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना एवं भोग आरती की। इसके पश्चात कन्याओं का पूजन किया।

Comments