खरगोन पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय सिकलीगर चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना मंडलेश्वर पर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने मे बड़ी सफलता हासिल की है । 08 अप्रैल को थाना मंडलेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, ग्राम मंडलेश्वर कस्बे मे कुल 04 सिकलीगर व्यक्ति जिसमे 02 व्यक्ति चोली रोड तरफ व 02 व्यक्ति जलूद फाटे तरफ जा रहे है जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मंडलेश्वर से 02 पुलिस टीम का गठन कर व मुखबिर के बताए स्थान चोली रोड व जलूद फाटे के लिए रवाना किया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थानों पर पहुँच कर मुखबिर के बताए हुलिये के 02 सिकलीगरो को चोली रोड तरफ जाते दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आये सिकलीगरों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम किरपाल सिंह पिता गुरुप्रीत बर्नाला निवासी बाकानेर जिला धार व दूसरे ने अपना नाम सिकंदरसिंह पिता बचपन सिंह बड़ोले निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा किरपाल सिंह व सिकंदरसिंह की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 01-01 देशी पिस्टल जिसमे 02-02 जिंदा राउन्ड से भरी हुई मिली ।

इसी प्रकार पुलिस की दूसरी टीम ने जलूद फाटे से पीएचई फाटे के बीच मुखबिर के बताए हुलिये के 02 सिकलीगरो को पकड़ा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रणवीर पिता गुरुप्रीत सिख निवासी बाकानेर जिला धार व दूसरे ने अपना नाम रितेंद्र पिता गुरुप्रीत सिख निवासी बाकानेर जिला धार का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा रणवीर व रितेंद्र की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 01-01 देशी पिस्टल जिसमे 02-02 जिंदा राउन्ड से भरी हुई मिली ।

पुलिस टीम के द्वारा रणवीर पिता गुरुप्रीत सिख व रितेंद्र पिता गुरुप्रीत 117/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट व किरपाल सिंह पिता गुरुप्रीत, सिकंदरसिंह पिता बचपन सिंह के विरुद्ध थाना मंडलेश्वर पर अपराध क्रमांक 118/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

चारों आरोपियों से बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पृथक-पृथक पूछताछ करने व मंडलेश्वर आने का कारण पूछा गया जिसमे उन्होंने ग्राम मंडलेश्वर चोरी हेतु रेकी करने हेतु आना बताया । आरोपियों ने थाना मंडलेश्वर क्षेत्रांतर्गत, थाना कसरवाद क्षेत्रांतर्गत एवं थाना बलवाड़ा क्षेत्रांतर्गत मे पूर्व मे की गई चोरीयो का खुलासा किया गया व चारों आरोपियों से पृथक-पृथक चोरी का माल-मशरुका जप्त किया गया । आरोपियों से चोरीयो का कुल 85 ग्राम सोने के आभूषण कीमत लगभग 06 लाख रुपये, चोरी के चांदी के आभूषण कीमत लगभग 75,000/- रुपये, 03 लाख रुपये, 04 पिस्टल कीमत लगभग 80,000/- रुपये व 08 जिंदा राउन्ड कीमत लगभग 2000/- रुपये जप्त किए गए है । इस प्रकार कुल मशरुके की कीमत लगभग 10 लाख 60 हजार रुपये पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है ।

आरोपियों के द्वारा स्वीकार की गई चोरी की वरदाते

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक

1 मंडलेश्वर 385/23

2 मंडलेश्वर 68/24

3 कसरावद 41/24

4 कसरावद 97/24

5 बलवाड़ा 326/23

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. किरपाल सिंह पिता गुरुप्रीत बर्नाला निवासी बाकानेर जिला धार

2. सिकंदरसिंह पिता बचपन सिंह बड़ोले निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर

3. रणवीर पिता गुरुप्रीत सिख निवासी बाकानेर जिला धार

4. रितेंद्र पिता गुरुप्रीत सिख निवासी बाकानेर जिला धार

आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड

सिकंदरसिंह पिता बचपन सिंह बड़ोले निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर

क्र जिला थाना अपराध धारा

1 इंदौर चन्दन नगर 1037/14 294, 323, 34, 506 भादवि

2 इंदौर द्वारकापुरी 212/15 25 आर्म्स एक्ट

3 इंदौर भंवरकुआ 201/2017 25 आर्म्स एक्ट

4 इंदौर द्वारकापुरी 201/17 25 आर्म्स एक्ट

5 बड़वानी जुलवानिया 48/18 379 भादवि

6 दिल्ली सागरगुर 318/21 380, 34 भादवि

7 बड़वानी नागलवाड़ी 207/20 457, 380 भादवि

8 इंदौर छोटी ग्वाल टोली 75/23 25 आर्म्स एक्ट

9 इंदौर महू 50/24 379 भादवि

किरपाल सिंह पिता गुरुप्रीत बर्नाला निवासी बाकानेर जिला धार

क्र जिला थाना अपराध धारा

1 खरगोन बलकवडा 30/21 25, 27 आर्म्स एक्ट

2 इंदौर किशनगंज 50/24 379 भादवि

रितेंद्र पिता गुरुप्रीत सिख निवासी बाकानेर जिला धार

क्र जिला थाना अपराध धारा

1 खरगोन बलकवडा 30/21 25, 27 आर्म्स एक्ट

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी मंडलेश्वर करण सिंह परमार थाना प्रभारी मांसराम रोमड़े के नेतृत्व मे उनि दीपक यादव, उनि राजेन्द्र अवास्या, उनि राकेश सीसोदिया, उनि प्रेमसिंह सेमलिया, सउनि मुकेश यादव, सउनि कैलाश पाटीदार, सउनि साबुलाल ठाकरे, प्रआर रवींद्र पटेल, आर अनुराग तोमर, आर धर्मेन्द्र, आर अतुल, आर बलराम मुकती, आर जितेंद्र बघेल एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Comments