खरगोन पुलिस के हाथ लगा अवैध हथियारों का जखीरा, 02 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है जो लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने हेतु कार्य करेगी । उक्त टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है जिसके परिणामस्वरूप थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा पर पुलिस टीम द्वारा हथियारो का निर्माण कर खरीद फरोक्त करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 07 अप्रैल को चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा थाना गोगावां पर उनि. धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, दीगर राज्य से 02 संदिग्ध व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स खरीदने के ग्राम सिगनुर मे आने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व अनुविभागीय अधीकारी राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम सिगनूर पानी की टंकी के पास छिपकर देखा थोड़ी देर बार मुखबिर के बताए हुलिये के 02 व्यक्ति दिखाई दिए । थोड़ी देर बाद ग्राम सिगनूर निवासी रमेश पिता उत्तमसिंह सिकलीगर हाथ में सफेद रंग का झोला लेकर आया व दोनों उपरोक्त संधिग्द व्यक्तियों को झोले से हथियार निकालकर लेन देन करने लगा । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सभी को पकड़ने की कोशिश की गई जिसमे रमेश सिकलीगर मौके पर झोला फेक कर भाग गया ।


पुलिस टीम ने दोनों पकड़े हुए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गुरमीत सिंह पिता बलदेव उर्फ निक्क्रासिंह जाति मजबी सिख्ख निवासी कोर्ट का पुरा भटिण्डा पंजाब व विक्रम पिता महेन्द्र जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी मुड खेडा ब्लाक आदमपुर जिला हिसार हरियाणा का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा गुरमीत की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल व विक्रम की तलाशी लेने पर उसके पास से भी एक देशी पिस्टल खुसी हुई मिली । पुलिस टीम के द्वारा दोनों व्यक्तियों से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों की कमर से एक एक व झोले मे से 22 अवैध फायर आर्म्स विधिवत जप्त किए गए । इस प्रकार कुल 24 अवैध फायर आर्म्स जिनकी कीमत लगभग 4,70,000/- रुपये को पुलिस टीम द्वारा अवैध फायर आर्म्स विधिवत जप्त किए गए है । उक्त कृत्य पर से गिरफ्तारशुदा आरोपी गुरमीत सिंह पिता बलदेव उर्फ निक्क्रासिंह जाति मजबी सिख्ख निवासी कोर्ट का पुरा भटिण्डा पंजाब, विक्रम पिता महेन्द्र जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी मुड खेडा ब्लाक आदमपुर जिला हिसार हरियाणा व फरार आरोपी रमेश पिता उत्तमसिंह सिकलीगर के विरुद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी गुरमीत पर पूर्व से पंजाब मे एनडीपीएस का मामला पंजीबद्ध है । उक्त दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आरोपियों का पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर उनके बैंक खाते व हरियाणा व पंजाब मे अवैध फायर आर्म्स के संबंध मे पूछताछ की जाएगी । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. गुरमीत सिंह पिता बलदेव उर्फ निक्क्रासिंह जाति मजबी सिख्ख निवासी कोर्ट का पुरा भटिण्डा पंजाब

2. विक्रम पिता महेन्द्र जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी मुड खेडा ब्लाक आदमपुर जिला हिसार हरियाणा

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगांवा निरीक्षक दिनेश सोलंकी नेतृत्व में चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि धर्मेन्द्र यादव,  सउनि शक्ति सिकरवार, प्रआर.418 भोला प्रसाद, प्रआर. 668 दिनेश मण्डलोई, प्रआर 533 राजेन्द्र, आर. 1046 मो. फारुख, आर. 70 राहुल समुद्र, आर. 746 राजेश जायसवाल, आर. 947 अंत सुधामनिया, और 866 नियन्त्र यादव, आर.944 अनिल बामनिया, आर. 197 राहुल, आर. 190 सुधीर, आर धर्मेन्द्र यादव, आर हरीश यादव  एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Comments