हसी मजाक मौज मस्ती व रंगों की बौछार के साथ बाबा ग्रुप ने मनाई रंगपंचमी
भगवानपुरा। ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाई रंग पंचमी नगर में एक दूसरे को कलर लगाकर बधाई दी युवाओं ने टोली बनाकर लगाया रंग बस स्टैंड चौराहे पर डि जे लगाकर आदिवासी गीत और होली खेले रघुवीरा जैसे गीतों पर जमकर किया डांस युवाओं की टोली लड़कियों की टोली बच्चों की टोलिया बनाकर प्रेम और सौहार्द से मनाई रंग पंचमी होली से पहले क्षेत्र में मशहूर भगोरिया पर्व मनाया जाता है भगोरिया खत्म होने के बाद शुरू होता है होली पर्व होली पर्व होलिका दहन कर गैर बनाकर फाग मांगते हैं इस दौरान तरह-तरह की आकषिर्त वेश भूषा धारण करके डोल मांदल तासे के साथ फाग मांगा जाता है ये बहुत पुरानी परंपरा चली आ रही है इन दोनों कोई किसी को मना नहीं करता और खुशी खुशी फाग देता है क्योंकि ये बहुत पुरानी परंपरा चल रही है आज के दिन सभी क्षेत्रवासी मिलकर एक दूसरे को कलर लगाकर गले लगाकर नाचते गाते पर्व को बड़े हरसोल्लास के साथ मनाते हैं पर्व क्षेत्र के भगवानपुरा धूलकोट भग्यापुर बाड़ी पीपलझोपा सिरवेल काबरी सुखपुरी जैसे अनेक गांवों में धूमधाम से मनाते हैं ग्राम के राहुल मालवीया रोहित मालवीया राकेश शर्मा नीतू मालवीया अमन भावसार कुलदीप मालवीया लडडू राठौर दुर्गेश मालवीय यश सेन गणेश मालवीया अनिल किराडे विजू मालवीया पंकज विश्वकर्मा प्रदीप वर्मा पवन मालवीया ग्रामीणों के पत्रकार साथी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment