बैंड बाजे, ढोल ताशे के साथ निकलेगी महामृत्युंजय महादेवजी की पालकी यात्रा
श्री सिद्धनाथ महादेवजी के नंदी बाबा करेगे अगुवाई
खरगोन। श्री महामृत्युंजय महादेव जी के 32 वे पाटोत्सव महाशिवरात्री के पावन पर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी महादेवजी की पालकी यात्रा 8 मार्च को दोपहर 4 बजे श्री महामृत्युंज धाम गांधी नगर से धूमधाम से निकाली जावेगी।
मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री महाकाल मंदिर उज्जेन की तर्ज पर श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर गांधी नगर में शिव नवरात्री महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके निमित 29 फरवरी से 8 मार्च तक ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक और रात्रि 8 बजे नयनाभिराम श्रंगार के साथ महा आरती की जा रही है और महाशिवरात्री के शुभ दिवस परंपरागत पालकी यात्रा श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर गांधी नगर से प्रारंभ होगी जिसमें सबसे आगे धर्मध्वजा के साथ अश्व पर सावन परसाई विराजित होंगे। पालकी यात्रा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर अधिष्ठता श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के नंदी बाबा की अगुवाई में ढोल ताशे बैंड बाजे के साथ निकाली जावेगी ।पालकी यात्रा अर्धनारेश्वर महादेव मंदिर उमरखली रोड़ आयकर कार्यालय होते हुए बिस्टान नाका, श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर बिष्टान रोड से शास्त्री नगर एवम गांधी नगर में अपने परंपरागत मार्ग पर भ्रमण करेगी। शिवबारातीयो के लिए यात्रा मार्ग पर विभिन्न संगठनों एवम प्रतिष्ठानों पर सेवा स्टॉल लगाए जावेगे।
गुप्ता ने बताया कि श्री महामृत्युंज धाम महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किया गया है जिसके निमित्त 11 मार्च को गौ ग्रास भंडारा एवम 12 मार्च ॐ साई रामजी के पाटोत्स्व के निमित प्रातः 10 बजे महाआरती कर महाप्रसादी वितरीत की जावेगी।
मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबी यो से आयोजन में पधारकर पुण्यार्जन का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment