भगवान श्री सिद्धनाथ को लगेगा गुलाल, होगी महाआरती
खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में 29 मार्च को होली खेली जाएगी। इस दौरान भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गुलाल लगाया जाएगा और महाआरती की जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 10 बजे मंदिर परिसर में होली का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी द्वारा सर्वप्रथम अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की महाआरती करेंगे। इसके पश्चात होली खेली जाएगी। होली के लिए 60 किलों विभिन्न रंगों के गुलाल एवं 40 किलों फूल रहेंगे। मंदिर समिति एवं श्रृंगार मित्र मंडल न सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
Comments
Post a Comment